हादसों में छात्र समेत तीन की मौत

सीतामढ़ी : जिले के अलग-अलग जगहों पर पिछले 10 घंटों के भीतर विभिन्न हादसों में युवक समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गयी. नगर के मेहसौल चौक पर गुरुवार की रात बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 पर बरियारपुर चौक के समीप बाइक की ठोकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 1:41 AM

सीतामढ़ी : जिले के अलग-अलग जगहों पर पिछले 10 घंटों के भीतर विभिन्न हादसों में युवक समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गयी. नगर के मेहसौल चौक पर गुरुवार की रात बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी.

वहीं सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 पर बरियारपुर चौक के समीप बाइक की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीसरी घटना में बथनाहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में शुक्रवार की सुबह करंट से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, पहली घटना गुरुवार की रात्रि लगभग 11 बजे शहर के मेहसौल चौक पर हुई, जिसमें रीगा थाना क्षेत्र के इमली बाजार सेरवा टोला वार्ड नंबर-10 निवासी विजय कुमार सिंह के 17 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार उर्फ छोटू की बस से कुचलकर मौत हो गयी. मृतक पढ़ाई के सिलसिले में पटना गया था, जहां से घर लौटने के क्रम में बस की चपेट में आ गया.
सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, रीगा थाने की पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी घटना में सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 स्थित जोंका पुल के समीप बाइक की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी.
मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव निवासी अनूठा ठाकुर के 46 वर्षीय पुत्र नागेंद्र ठाकुर के रुप में की गयी है. दुर्घटना में मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर दो घंटे तक एनएच जाम किया. सूचना मिलने पर नगर थाना व बथनाहा थाने की पुलिस ने पहुंचकर समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.
तीसरी घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में हुई. शुक्रवार को करंट प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक शंकर महतो (43) गांव के हीं राजेंद्र महतो का पुत्र था.
बताया जा रहा है कि वह घर की छत पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था. इसी क्रम में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. गंभीर रुप से जख्मी होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, किंतु रास्ते में हीं उसने दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version