रून्नीसैदपुर-औराई व पुपरी रोड को जाम कर किया प्रदर्शन
Advertisement
सड़क जाम में दो घंटे तक फंसे रहे लोग
रून्नीसैदपुर-औराई व पुपरी रोड को जाम कर किया प्रदर्शन विरोध में बलिगढ़ बाजार व चौक की दुकानें रहीं बंद रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बलिगढ़ चौक पर सोमवार की देर शाम अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों व व्यवसायियों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित व्यवसायियों व ग्रामीणों ने रून्नीसैदपुर-औराई व […]
विरोध में बलिगढ़ बाजार व चौक की दुकानें रहीं बंद
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बलिगढ़ चौक पर सोमवार की देर शाम अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध गोलीबारी के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों व व्यवसायियों ने जमकर बवाल काटा.
आक्रोशित व्यवसायियों व ग्रामीणों ने रून्नीसैदपुर-औराई व रून्नीसैदपुर-पुपरी पथ को घटनास्थल के समीप बांस बल्ला लगाकर व टायर जलाकर जाम कर दिया. इससे उक्त मार्ग पर लगभग दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा.
गोलीकांड के विरोध में मंगलवार की सुबह से हीं व्यवसायियों ने बलिगढ़ बाजार व चौक पर अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. आक्रोशित भीड़ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी. ग्रामीणों व व्यवसायियों की शिकायत थी कि गोलीकांड के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आयी है. उनका कहना था कि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, वहीं मंगलवार की सुबह से एक भी पुलिस अधिकारी घटनास्थल बलिगढ़ चौक पर नहीं पहुंचे थे.
मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, प्रभारी थानाध्यक्ष राम प्रवेश उरांव, अनि मंजर अहमद खां, एएसआइ महेंद्र प्रसाद व अशोक कुमार किस्कू ने आक्रोशित व्यवसायियों को समझा-बुझा कर शांत कराया. डीएसपी ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. उसके बाद सड़क जाम खाली कराया जा सका.
घटनास्थल से तीन खोखा बरामद: सोमवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बलिगढ़ चौक पर स्थित शंभू हार्डवेयर कि दुकान के समीप स्थित रंजीत आनंद स्पोर्ट्स के प्रोपराइटर रंजीत राय पर गोली चलायी. गोली रंजीत राय के हाथ में लगी.
वहीं दुकान के समीप जा रहे बाजपट्टी थाना क्षेत्र के माधोपुर रुदौली निवासी 60 वर्षीय सोगारथ मंडल भी गोली लगने से जख्मी हो गये. दो गोली सोगारथ मंडल के पैर में लगी. गोलीबारी के पश्चात अपराधी अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले. जख्मी रंजीत राय के बयान पर थाने में तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को तीन खोखा बरामद हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement