profilePicture

सीतामढ़ी में दो सगी बहनों से गैंगरेप, बनाया वीडियो

सीतामढ़ी : जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की दो सगी बहन से गैंगरेप का मामला सामने आया है. इतना हीं नहीं, दुराचारियों ने गैंगरेप का वीडियो भी तैयार कर लिया. घटना बुधवार रात्रि लगभग नौ बजे की है. शुक्रवार को पीड़ित बहनों में से एक ने महिला थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 12:59 AM

सीतामढ़ी : जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की दो सगी बहन से गैंगरेप का मामला सामने आया है. इतना हीं नहीं, दुराचारियों ने गैंगरेप का वीडियो भी तैयार कर लिया. घटना बुधवार रात्रि लगभग नौ बजे की है. शुक्रवार को पीड़ित बहनों में से एक ने महिला थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के छह घंटे के भीतर पुलिस ने महिला और सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी जा रही है. प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि दोनों बहन घर पर अकेली थी. उनके पिता पंजाब में धान की रोपनी करने गये हैं. बुधवार की रात्रि लगभग 8.30 बजे वह अपनी बहन के साथ दरवाजे पर टहल रही थी. उसी समय गांव के ही दरेश महतो की पत्नी सुनयना देवी वहां आयी और दोनों बहनों से बोलीं कि टहलने चलो. तभी हम तीनों अपने घर से उत्तर दिशा की ओर गयीं.
करीब आधा किलोमीटर आगे बढ़ने पर टॉर्च की रोशनी दिखायी दी. वहां आठ लड़के थे. लड़कों को देखकर वह सुनयना से बोली कि यहां हमको क्यों ले आयी हो. तभी सुनयना वहां से भागने लगी. इतने में सभी लड़के उन दोनों के पास आ गये और बंदूक के बल पर सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप किया और मोबाइल से गैंगरेप का विडियो भी तैयार कर लिया. प्राथमिकी में गांव के हीं कमलेश कुमार, अनिल कुमार, सुजीत कुमार, नागेंद्र कुमार, राजू कुमार उर्फ ढकमा, परशुराम कुमार एवं गोविंदा कुमार को आरोपित किया है.

Next Article

Exit mobile version