रुक-रुक कर हुई बारिश से मिली राहत

सीतामढ़ी : शनिवार को लोग जब सोकर उठे तो आसमान में बादलों की बरात सजी थी. आसमान में बादलों का डेरा देखकर किसान बेहद खुश हुए. चूंकि, पिछले एक माह से लोग भीषण गर्मी से बेहाल थे और मॉनसून के आने के इंतजार में टकटकी लगाये बैठे हैं. ऐसे में आसमान में काले-काले बादलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 2:08 AM

सीतामढ़ी : शनिवार को लोग जब सोकर उठे तो आसमान में बादलों की बरात सजी थी. आसमान में बादलों का डेरा देखकर किसान बेहद खुश हुए. चूंकि, पिछले एक माह से लोग भीषण गर्मी से बेहाल थे और मॉनसून के आने के इंतजार में टकटकी लगाये बैठे हैं.

ऐसे में आसमान में काले-काले बादलों को देखकर किसान समेत आम लोगों का खुश होना लाजिमी भी था. हालांकि, बीती रात से ही रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश से सुबह से ही तापमान में गिरावटें दर्ज की जाने लगी थी. शनिवार की दोपहर से शाम तक रुक-रुककर हल्की बूंदा-बांदी होती रही. उम्मीदों की इस बारिश से सूखी पड़ी धरती में थोड़ी सी नमी देखने को मिला. शनिवार को जिले का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान गिरने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है.
शनिवार से ही आद्रा नक्षत्र का शुभारंभ हुआ. आद्रा नक्षत्र धान की रोपनी के लिए उत्तम माना जाता है. किसान अब तक चिंतित थे कि समय पर बारिश नहीं हुई तो धान की रोपनी में देर होगी और देरी होने पर पैदावार पर असर पड़ेगा. लेकिन, वरुण देव ने जिले के किसानों की सुन ली और शनिवार को किसानों समेत आम जिंदगी के लिए खुशियों की बारिश शुरू कर दी.
गौरतलब है कि जिले में अभी अधिकतर किसान खेतों में नमी नहीं रहने के कारण बिचड़ा तक नहीं गिरा पाये थे. अब जमीन में थोड़ी नमी आने के बाद बिचड़ा गिराने से वंचित रह गये किसान बिचड़ा भी गिरा सकेंगे और जिन किसानों के खेत में बिचड़ा तैयार है, वे थोड़ी भी बारिश हुई तो सिंचाई के माध्यम से रोपनी भी शुरू करा सकेंगे.
आद्रा नक्षत्र की हुई शुरुआत, खेतों में धान का बिचड़ा तैयार: रीगा. शनिवार से आद्रा नक्षत्र की शुरुआत हो गयी है. मॉनसून में हो रही देरी व सूरज की तपिश से खेतों में बोआई की गयी बिचड़ा अब तक तैयार नहीं हो पाया है. किसान महेश कुमार, विजय कुमार सिंह, हरि महतो व कौशल किशोर सिंह चुन्नू सिंह समेत अन्य किसानों ने बताया कि करीब 20 प्रतिशत किसानों के खेत में ही रोपनी लायक बिछड़ा तैयार हो पाया है. वह भी काफी मेहनत और लागत से.

Next Article

Exit mobile version