प्रसूता की मौत पर क्लिनिक में तोड़फोड़

सीतामढ़ी : नगर के अस्पताल रोड स्थित सिम्स हॉस्पीटल में शुक्रवार की रात प्रसूता की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर गुस्साये परिजनों ने हॉस्पीटल में तोड़फोड़ भी किया. मेहसौल गोट वार्ड नंबर-8 निवासी मो गुड्डु की पत्नी आसमां खातून को प्रसव पीड़ा को लेकर उक्त क्लिनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 2:09 AM

सीतामढ़ी : नगर के अस्पताल रोड स्थित सिम्स हॉस्पीटल में शुक्रवार की रात प्रसूता की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर गुस्साये परिजनों ने हॉस्पीटल में तोड़फोड़ भी किया.

मेहसौल गोट वार्ड नंबर-8 निवासी मो गुड्डु की पत्नी आसमां खातून को प्रसव पीड़ा को लेकर उक्त क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. परिजन की माने तो प्रसूता को लेकर वह सदर अस्पताल आया था, लेकिन वहां मौजूद एक आशा कार्यकर्ता ने यह कहकर सिम्स हॉस्पीटल में भर्ती करवा दिया, कि यहां बेहतर उपचार किया जाता है. वहां प्रसूता की हालत अत्यधिक खराब हो गयी.
उसने मरे हुए बच्चे को जन्म दिया तथा उसके शरीर से ब्लडिंग होने लगी. सिम्स के कर्मियों ने सदर अस्पताल ले जाने का दबाव बनाया, जिसके बाद परिजन लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां ब्लड चढ़ाने के क्रम में हीं उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद हंगामा शुरू कर दिया. सिम्स में पहुंचकर तोड़फोड़ किया.
सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित परिजन को शांत किया. वहीं अस्पताल के शव वाहन से शव को घर तक भिजवाया. स्वास्थ्य व्यवस्था में गड़बड़ी तथा सदर अस्पताल में बिचौलियों की घुसपैठ को लेकर परिजनों ने शनिवार की सुबह लगभग सात बजे आजाद चौक पर मृतका के शव को रखकर जाम कर दिया. रोड जाम की सूचना पर पहुंची मेहसौल ओपी की पुलिस ने समझा बुझाकर आधे घंटा बाद जाम समाप्त कराया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में परिजन की ओर से प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version