15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट में 13 जख्मी, तीन रेफर

पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना में 13 लोग जख्मी हो गए. जख्मी चोरौत थाना क्षेत्र के परिगमा गांव निवासी

पुपरी. पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट की घटना में 13 लोग जख्मी हो गए. जख्मी चोरौत थाना क्षेत्र के परिगमा गांव निवासी बजरंगी साह, उसकी पत्नी रंजू देवी, पुत्र अजय कुमार, पुत्री पुष्पांजलि कुमारी, कोयला माटी जयपुर के मो अनवार, भहमा के महावीर महतो की पुत्री रौशनी कुमारी, मो वसी अहमद का पुत्र मो अलीम, पत्नी हलीमा खातून, अली अंसारी की पुत्री सिफत खातून, सूर्यपट्टी के महेश्वर राय की पत्नी कौशल्या देवी, हरदिया के गिरधर ठाकुर की पत्नी रुब्बी ठाकुर व शिवकुमार ठाकुर का पुत्र हेमंत कुमार शामिल हैं. जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से जख्मी भहमा के मो आलिम, हलीमा खातून व कोयलामाटी के मो अनवार को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है.चोरी के आरोपी युवक को रंगे हाथ पकड़ा पुपरी. थाना क्षेत्र के हिरौली गांव निवासी अनिल कुमार साह की पत्नी सुनीता देवी के शिकायत पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें जिले के भुतही गांव निवासी राम एकवाल साह के पुत्र सोनू कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि खाना खाकर बरामदे पर सोयी हुई थी. गेट खुलने के आवाज पर नींद खुली. तो पूछी की कौन है और उसे पकड़ लिए और चोर चोर का हल्ला करने लगी. इतने में वो पटक कर छाती पर बैठ गया और गले से चेन निकाल लिया. इस दौरान हम और जोर जोर से हल्ला करने लगे. जिस पर घर के सदस्य लोग जगे और उसे पकड़ लिया. जिसे सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें