सोनबरसा में दो गुटों में मारपीट, भाजपा नेता व पिता-पुत्र समेत 13 जख्मी

थाना क्षेत्र के मुशहरनिया गांव के वार्ड नंबर 13 में रविवार की सुबह दो गुटों के बीच आम के पेड़ व एलबेस्टर को लेकर उत्पन्न विवाद में दोनों गुट के 13 गंभीर रुप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:45 PM

सोनबरसा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के मुशहरनिया गांव के वार्ड नंबर 13 में रविवार की सुबह दो गुटों के बीच आम के पेड़ व एलबेस्टर को लेकर उत्पन्न विवाद में दोनों गुट के 13 गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में 80 साल का बुर्जुग व्यक्ति भी शामिल है. इसमें उनका पुत्र भी जख्मी है. पुलिस के सहयेाग से जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया. जख्मी लोगों में स्व रामविलास महतो के 80 वर्षीय पुत्र परमेश्वर महतो, सियाराम महतो के पुत्र 55 वर्षीय भाजपा नेता राम प्रवेश महतो, परमेश्वर महतो के पुत्र 36 वर्षीय चंदन महतो, मकेश्वर महतो के 45 वर्षीय पुत्र जितेंद्र महतो, स्व सियाराम महतो के 46 वर्षीय पुत्र राम कृपाल महतो, 55 वर्षीय राम निवास महतो, 58 वर्षीय राम नरेश महतो, राजेन्द्र महतो के 28 वर्षीय पुत्र विपिन सिंह शामिल है. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष अवध किशोर राम, पुअनि योगेंद्र प्रसाद, भवानी कुमारी, दीपक कुमार, सपुअनि मोहन सिंह व सशस्त्र बल महिला कांस्टेबल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामला को शांत कराया. एक गुट के जख्मी स्व मकेश्वर महतो के पुत्र जितेंद्र महतो का आरोप है कि गांव से पश्चिम ब्रह्म स्थान के समीप आम का पेड़ का डाली स्व सियाराम महतो के पुत्र नरेश महतो के घर के उपर गया हुआ है. उक्त डाली काटने को लेकर नरेश महतो को कहा गया, लेकिन नहीं माना. इसी क्रम में एलबेस्टर गिराने को लेकर दोनों गुट में गाली-गलौज होने लगी, जो देखते ही देखते रणक्षेत्र में बदल गया. बताया गया है कि दोनों गुट के लोग कुल्हाड़ी, दबिया, लाठी-डंडे से एक दूसरे पर हमला बोल दिया. इसमें दोनों गुट के 13 लोगों के लहूलुहान होने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version