एक वर्ष के लिए 15 संविदा कर्मियों का सेवा विस्तार

सीतामढ़ी : डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने संविदा पर नियुक्त 15 कर्मियों का सेवा विस्तार एक वर्ष के लिए कर दिया है.इनमें क्रमशः परसौनी प्रखंड के लिपिक ओमप्रकाश गुप्ता, नानपुर प्रखंड के धनिक लाल पासवान, जिला कल्याण के मो कमाल पाशा, रीगा प्रखंड के गजेंद्र कुमार, जिला विकास के मनोज कुमार वर्मा, जिला स्थापना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2019 12:44 AM

सीतामढ़ी : डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने संविदा पर नियुक्त 15 कर्मियों का सेवा विस्तार एक वर्ष के लिए कर दिया है.इनमें क्रमशः परसौनी प्रखंड के लिपिक ओमप्रकाश गुप्ता, नानपुर प्रखंड के धनिक लाल पासवान, जिला कल्याण के मो कमाल पाशा, रीगा प्रखंड के गजेंद्र कुमार, जिला विकास के मनोज कुमार वर्मा, जिला स्थापना के अनिल कुमार वर्मा, जिला नजारत के इंद्रजीत कुमार लाल, जिला राजस्व के सत्येंद्र नाथ वर्मा, जिला नीलाम के कार्यालय परिचारी लक्ष्मीकांत झा, पुपरी अनुमंडल कार्यालय के जयपाल महतो, मेजरगंज प्रखंड के हरदेव झा, सदर अनुमंडल के बालेश्वर राय, जिला विकास के सत्य नारायण राय, सोनबरसा प्रखंड के नागेंद्र सिंह एवं परिहार प्रखंड के महेंद्र साह शामिल है.

संविदा पर किये गये नियुक्त: बथनाहा अंचल कार्यालय के जीप चालक के पद से रिटायर मो समीरुल रहमान को संविदा पर नियोजित किया गया है. यह नियोजन एक वर्ष के लिए हुआ है. जरूरत पड़ने पर भविष्य में सेवा का विस्तार होगा.
पत्र में डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि अधिकतम 65 वर्ष की आयु सीमा तक सेवा विस्तार संभव है.

Next Article

Exit mobile version