एसएफसी कर्मियों ने कार्यालय में ताला जड़ा, डीएम से शिकायत
सीतामढ़ी : अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह एसएफसी के प्रभारी जिला प्रबंधक शंभू नाथ की एसएफसी कर्मियों से नहीं बन रही है.कर्मियों ने उनपर गंभीर आरोप लगाया है, तो उनका कहना है कि व्यवस्था में सुधार की कोशिश के चलते कर्मी बौखला गये है. बात यहां तक बढ़ गयी है कि सोमवार को तमाम […]
सीतामढ़ी : अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह एसएफसी के प्रभारी जिला प्रबंधक शंभू नाथ की एसएफसी कर्मियों से नहीं बन रही है.कर्मियों ने उनपर गंभीर आरोप लगाया है, तो उनका कहना है कि व्यवस्था में सुधार की कोशिश के चलते कर्मी बौखला गये है. बात यहां तक बढ़ गयी है कि सोमवार को तमाम कर्मियों ने कार्यालय में ताला जड़ दिये. शाम में तमाम कर्मी जिला प्रबंधक की शिकायत करने डीएम के पास पहुंचे थे.
क्या है कर्मियों का आरोप: डीएम को सौंपे आवेदन में कर्मियों ने कहा है कि बार-बार के आग्रह के बावजूद जिला प्रबंधक की भाषा में कोई बदलाव नहीं आया है.
भाषा में शालीनता नहीं लाये जाने से खफा होकर कर्मियों ने डुमरा स्थित एसएफसी के कार्यालय में तालाबंदी की. पूरे दिन भर ताला बंद रहा और कार्यालय में कोई काम नहीं हुआ. कर्मियों ने डीएम से उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है.
वहीं प्रभारी जिला प्रबंधक, एसएफसी के शंभूनाथ ने बताया कि उठाव के अभाव में कुछ खाद्यान्न लैप्स कर गया है. 25 तारीख तक डीलर को खाद्यान्न उपलब्ध करा देना है. ऐसा नहीं हो पाया है. सोनबरसा प्रखंड का कुछ एसइओ गायब हो गया है. वे नये है. कर्मियों द्वारा बराबर नयी परेशानी खड़ी की जा रही है. सहयोग नहीं किया जा रहा है. इन्हीं सारी बातों को लेकर वे संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने वाले थे. इसकी भनक लगते ही सभी कर्मी गोलबंद हो गये है.