पेड़ से लटका मिला युवक का शव
सीतामढ़ी/मेजरगंज : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार खुर्द गांव में गुरुवार को एक युवक का पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गांव के ही प्रगास महतो के पुत्र रमेश कुमार (20) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, दारोगा विजय कुमार शर्मा […]
सीतामढ़ी/मेजरगंज : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार खुर्द गांव में गुरुवार को एक युवक का पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गांव के ही प्रगास महतो के पुत्र रमेश कुमार (20) के रुप में की गयी है.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, दारोगा विजय कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है अथवा किसी बात को लेकर उसने आत्महत्या की है, इसको लेकर पुलिस अभी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. रीगा सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का ही मामला लगता है.
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेम-प्रसंग की बात भी सामने आ रही है, जिसकी वह जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कुछ साफ हो गया. जानकारी के अनुसार, मृतक दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था. 15 दिन पहले ही वह घर से दिल्ली गया था. पुन: मंगलवार को वापस घर लौट आया था. बताया जा रहा है कि बुधवार को दिन में खाना खाकर वह अपने ही दो-तीन साथियों के साथ कन्हौली थाना क्षेत्र के बगहा गया था. रात को मां द्वारा मोबाइल से बात करने पर गांव के तालाब पर होने की बात कही थी.
देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित थे. कुछ लोग उसकी खोजबीन भी कर रहे थे, किंतु पता नहीं चल रहा था. सुबह आम के बगीचे में पेड़ से लटका शव देखते ही लोगों के होश उड़ गये. हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. तत्क्षण चौकीदार मनोज पासवान ने थानाध्यक्ष को शव मिलने की सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच-पड़ताल करने का दावा कर रही है. अभी तक प्राथमिकी के लिए परिवार के लोग सामने नहीं आ रहे हैं.