बारिश से स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में हुई अधिक परेशानी
Advertisement
धनरोपनी के लिए किसानों को अभी और बारिश का इंतजार
बारिश से स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में हुई अधिक परेशानी सीतामढ़ी : सोमवार की सुबह से ही जिले के विभिन्न इलाकों में हुई छिटपुट बारिश ने जिले का मौसम सुहाना बना दिया है. रविवार तक गर्मी से परेशान जिले वासियों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन रोपनी समेत अन्य कृषि […]
सीतामढ़ी : सोमवार की सुबह से ही जिले के विभिन्न इलाकों में हुई छिटपुट बारिश ने जिले का मौसम सुहाना बना दिया है. रविवार तक गर्मी से परेशान जिले वासियों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन रोपनी समेत अन्य कृषि कार्यों के लिए किसानों को अभी और बारिश का इंतजार है, क्योंकि अभी तक इतनी बारिश नहीं हुई है, जिससे खरीफ फसल धान की रोपनी करायी जा सके.
एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश से खेतों के दरारें भर पाई थी. उसके बाद लगातार तेज धूप निकलने के कारण खेतों से नमी गायब हो चुकी थी, जिसको लेकर किसान आशंका व्यक्त कर रहे थे कि हो न हो इस बार भी किसानों को सूखे की मार झेलनी पड़े. लेकिन, वरुण देव ने किसानों की सुन ली और सोमवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद किसानों के चेहरे खिल उठे.
हालांकि, किसानों की उम्मीदों की बारिश होना अभी बाकी है, लेकिन किसानों को उम्मीद है कि मॉनसून की बारिश शुरू हुई है, तो अब बारिश लगातार होगी. हालांकि, दोपहर से बारिश रुक गई, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि अब बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
बारिश के चलते शहर के सरकारी बस पड़ाव से लेकर पुरानी बस स्टैंड, चकमहिला बस पड़ाव व रीगा रोड बस पड़ाव समेत अधिकतर सार्वजनिक स्थानों पर कीचड़ों का साम्राज्य कायम हो गया, जिससे यात्रियों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, शहर समेत शहर से निकलने वाली जर्जर सड़कों पर पड़े गड्ढ़ों में बारिश का पानी भरने से लोगों को यातायात करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के बीच ही स्कूली बच्चे स्कूल जाते दिखे. शहर के रिंग जर्जर रिंग बांधों पर भी जल भराव के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement