व्यवसायी से रंगदारी मामले में पांच से पूछताछ
सीतामढ़ी : नगर के मेहसौल चौक स्थित न्यू रौनक ट्रैक्टर के मालिक रौनक कुमार से मोबाइल पर रंगदारी मामले में मेहसौल ओपी की पुलिस ने सोमवार की देर शाम पांच लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों से सघन पूछताछ चल रही है. ओपी प्रभारी रजा अहमद ने मंगलवार को बताया […]
सीतामढ़ी : नगर के मेहसौल चौक स्थित न्यू रौनक ट्रैक्टर के मालिक रौनक कुमार से मोबाइल पर रंगदारी मामले में मेहसौल ओपी की पुलिस ने सोमवार की देर शाम पांच लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों से सघन पूछताछ चल रही है. ओपी प्रभारी रजा अहमद ने मंगलवार को बताया कि रंगदारी मामले की गुत्थी जल्द हीं सुलझ जायेगी.
जिस मोबाइल से रंगदारी का मैसेज भेजा गया था, उसे बरामद कर लिया गया है. इसमें वास्तविक आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई चल रही है. मालूम हो कि तीन दिन पूर्व अपराधियों ने रौनक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ हीं रंगदारी नहीं देने पर भाई समेत हत्या की धमकी भी दी थी. दुकान से रंगदारी से संबंधित हस्तलिखित पत्र भी बरामद किया गया था.