शराब माफिया की जब्त की जायेगी चल-अचल संपत्ति
माफियाओं पर कसा शिकंजा, सूची तलब अनुसंधान में कोताही पर तीन थानाध्यक्षों का वेतन रोका सीतामढ़ी : सक्रिय शराब माफियाओं व तस्करों की चल व अचल संपत्ति जब्त होगी. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने थानाध्यक्षों को संबंधित इलाके में सक्रिय शराब माफियाओं व तस्करों की सूची तलब किया है. बुधवार को मासिक क्राइम बैठक में […]
माफियाओं पर कसा शिकंजा, सूची तलब
अनुसंधान में कोताही पर तीन थानाध्यक्षों का वेतन रोका
सीतामढ़ी : सक्रिय शराब माफियाओं व तस्करों की चल व अचल संपत्ति जब्त होगी. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने थानाध्यक्षों को संबंधित इलाके में सक्रिय शराब माफियाओं व तस्करों की सूची तलब किया है. बुधवार को मासिक क्राइम बैठक में एसपी ने साफ तौर पर कहा कि इसमें कोताही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
जिस थाना में अपराध व तस्करी का सर्वाधिक मामला पाया जायेगा, वहां के थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद भी जिले में शराब की तस्करी नहीं रूक रही है. इसमें कौन-कौन से व्यक्ति संलिप्त है, उसकी सूची बनाकर संबंधित थानाध्यक्ष उपलब्ध करायें, ताकि उस पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके. थानावार कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने लंबित केस के अनुसंधान की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी. कहा कि केस के अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
एसपी ने केस के अनुसंधान में कोताही पर बाजपट्टी, नानपुर एवं सोनबरसा थानाध्यक्ष का वेतन रोकने का आदेश दिया. कुछ थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित घटनाओं को लेकर भी एसपी ने फटकार लगायी तथा कहा कि थानाध्यक्ष खुद गश्ती की निगरानी रखे. उन्होंने समीक्षा के उपरांत थानाध्यक्षों से लंबित केस को समय पर पूरा करने, अपराधियों व वारंटियो को गिरफ्तार करने, कुर्की-जब्ती समेत अन्य मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने तथा हाल के दिनों में जेल से छूटे अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने थानेदारों से जमानत पर बाहर निकले अपराधियों की जमानत रद्द करने की दिशा में कार्रवाई करने को कहा.
ऐसे अपराधियों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया. बैठक में लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह के अलावा मुख्यालय डीएसपी पीएन साहु, राजनारायण सिंह, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, पुपरी एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, बेलसंड एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा, बेलसंड थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, रीगा इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा, पुपरी इंस्पेक्टर विजय कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, पुनौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया, बैरगनिया थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, सुप्पी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, मेजरगंज थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद समेत अन्य कई थाना व ओपी अध्यक्ष मौजूद थे.