50 रुपये बचाने के चक्कर में रेल पुल से बाइक सवार नदी में गिरा, लापता
डायवर्सन ध्वस्त होने के कारण रेल पुल पार कर आने-जाने की है मजबूरी प्रखंड के लालबकेया नदी के ऑफिस घाट पर हुआ हादसा बैरगनिया(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के पश्चिमी सीमा से गुजरने वाली लालबकेया नदी के ऑफिस घाट स्थित रेल पुल को पार करने के दौरान एक बाइक सवार युवक के नदी में गिरकर डूब […]
डायवर्सन ध्वस्त होने के कारण रेल पुल पार कर आने-जाने की है मजबूरी
प्रखंड के लालबकेया नदी के ऑफिस घाट पर हुआ हादसा
बैरगनिया(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के पश्चिमी सीमा से गुजरने वाली लालबकेया नदी के ऑफिस घाट स्थित रेल पुल को पार करने के दौरान एक बाइक सवार युवक के नदी में गिरकर डूब जाने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान नेपाल के रौतहट जिले के औरैया निवासी पुकार पटेल के रूप में की गयी है.
हालांकि नदी में लापता युवक को गुरुवार शाम तक बरामद नहीं किया जा सका है. हालांकि घटना की सूचना पर सशस्त्र बल के साथ पहुंचे सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा की उपस्थिति में स्थानीय गोताखोरों ने रस्सी की मदद से नदी की धारा में गिरी बाइक(बीआर 55 ए 4138) को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया है. उक्त युवक नेपाल के औरैया से नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 अशोगी में रहनेवाली अपनी बहन के घर आ रहा था.
उसके जीजा विगन पटेल व ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक जब नदी पार करना चाह रहा था तो वहां मौजूद नाविकों ने उससे 50 रुपये की मांग की, जिसे देने उसने असमर्थता जतायी व स्वयं बाइक के साथ रेल पुल पार करने लगा. इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर बाइक के साथ नदी में गिर कर डूब गया. नेपाल से आये युवक के परिजन व उसके रिश्तेदार नदी में लापता युवक की तलाश में जुटे हैं. मालूम हो कि नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र के साथ-साथ इलाके में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लालबकेया नदी उफना गयी है.
लालबकेया के जलस्तर में वृद्धि के बाद जहां फुलवरिया घाट पर 15 दिनों के भीतर दूसरी बार बना डायवर्सन ध्वस्त हो गया है. वहीं प्रखंड का सड़क संपर्क पूर्वी चंपारण से पूरी तरह से भंग हो गया है. लालबकेया नदी को पार करने के लिये इलाके के लोगों के पास अब एकमात्र विकल्प ऑफिस घाट पर बना रेल पुल ही बचा है, जिसे जान जोखिम में डाल कर लोग नदी को पार कर अपने गंतव्य की दिशा में जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि डूबे युवक की तलाश की जा रही है.