13 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रहा ठप
सीतामढ़ी : पिछले छह दिनों से जारी लगातार बारिश की वजह से सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर रेल ट्रैक के ध्वस्त होने से परिचालन प्रभावित हुआ है. रून्नीसैदपुर व परमजीवर ताराजीवर स्टेशन के बीच रेलवे फाटक नंबर-16 के नजदीक शुक्रवार की सुबह लगभग छह से आठ फीट में ट्रैक ध्वस्त हो गया. तत्काल परिचालन ठप हो गया. […]
सीतामढ़ी : पिछले छह दिनों से जारी लगातार बारिश की वजह से सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर रेल ट्रैक के ध्वस्त होने से परिचालन प्रभावित हुआ है. रून्नीसैदपुर व परमजीवर ताराजीवर स्टेशन के बीच रेलवे फाटक नंबर-16 के नजदीक शुक्रवार की सुबह लगभग छह से आठ फीट में ट्रैक ध्वस्त हो गया.
तत्काल परिचालन ठप हो गया. सूचना मिलने पर सीतामढ़ी जंक्शन से ट्रैक अभियंता के नेतृत्व में कर्मियों को वहां रवाना किया गया. समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से ट्रैक ध्वस्त हो गया था. ट्रैक के ध्वस्त हिस्से की मरम्मत के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया है.
उधर, रेलवे ट्रैक ध्वस्त होने से उक्त रूट में 13 घंटों तक परिचालन बाधित रहा. इसकी वजह से रक्सौल-पाटलिपुत्र(75215) डीएमयू फास्ट पैसेंजर एवं मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-समस्तीपुर डीएमयू(75208) को रद्द कर दिया गया. वहीं सियालदह एक्सप्रेस(13124 डाउन) को मार्ग परिवर्तित कर दरभंगा होकर तथा रक्सौल-नयी दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस(14007) को सुगौली होकर चलाया गया.
जबकि समस्तीपुर-सीतामढ़ी वाया मुजफ्फरपुर जानेवाली 75207 डीएमयू पैसेंजर को सीतामढ़ी से हीं वापस होना पड़ा. इसकी वजह से विभिन्न गंतव्य को जानेवाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि सिर्फ रक्सौल-पाटलिपुत्र डीएमयू फास्ट पैसेंजर के रद्द होने की वजह से रेलवे को लगभग 60 हजार का नुकसान झेलना पड़ा है.