शहर के कई मोहल्ले बाढ़ की चपेट में

तालाब में तब्दील बाजार समिति परिसर, करोड़ों का कारोबार प्रभावित सीतामढ़ी : सोमवार को लखनदेई नदी में आये उफान के बाद बाढ़ के पानी ने शहर के दर्जनों मोहल्लों को अपनी चपेट में ले लिया था. पुनौरा धाम मंदिर समेत शहर के दर्जनों स्कूलों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पानी फैलने के बाद जलस्तर में वृद्धि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 2:25 AM

तालाब में तब्दील बाजार समिति परिसर, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

सीतामढ़ी : सोमवार को लखनदेई नदी में आये उफान के बाद बाढ़ के पानी ने शहर के दर्जनों मोहल्लों को अपनी चपेट में ले लिया था. पुनौरा धाम मंदिर समेत शहर के दर्जनों स्कूलों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पानी फैलने के बाद जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला सोमवार की रात को भी जारी रहा.
फलस्वरूप, शहर के कई नयी बस्तियों में भी बाढ़ का पानी तेजी से फैल गया. शहर के रेलवे कॉलोनी, मौनी बाबा आश्रम के समीप के मोहल्लों, पुरुषोत्तम नगर, केशव नगर, श्रीकृष्ण नगर, सरस्वती नगर, पुनौरा धाम व रीगा रोड के दर्जनों बस्तियों के बाद बाढ़ का पानी शहर स्थित बाजार समिति, नया टोला, बसवरिया व आजाद चौक के आसपास की कई बस्तियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसके अलावा शहर से सटे मेहसौल पश्चिमी पंचायत व मोहनपुर के विभिन्न बस्तियों को भी बाढ़ का पानी अपना शिकार बना लिया.
पानी में तैरते चारपाई पर ही काट रहे रात : कई एकड़ भूमि में फैले बाजार समिति तालाब नजर आ रहा था. बाजार समिति में अत्यधिक पानी के प्रवेश से स्थानीय व्यापारियों को लाखों मूल्य की सब्जियां व गुड़ खराब होने की आशंका है. आसपास की बस्तियां भी जलमग्न नजर आया. बस्तियों के कई घरों में ताला लटका दिखा, तो कई घरों की महिलाएं व बच्चे पानी पर तैरते चारपाई पर ही दिन काटते दिखे. आजाद चौक के समीप एक खाली पड़े परिसर में लगे कई वाहन पानी में डूबते दिखे.
सड़कों पर बह रहा तीन से चार फीट पानी : नया टोला में हनुमान मंदिर तथा श्रीकृष्ण नगर में माताजी मंदिर के गर्भगृह में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. इस तरह शहर के बीच का भाग को छोड़ दें, तो शहर के चारो ओर के अनेक मोहल्लों समेत शहर से सटे कई गांवों व टोलों में भी बाढ़ के पानी से हाहाकार मच गया.
शहर से निकलने वाली एनएच-104 पर आजाद चौक से बाजार समिति तक व अंचल गली के समीप से लेकर श्रीकृष्ण नगर व बसवरिया तक सड़कों पर दो से चार फुट पानी बह रहा था. बसवरिया रूट से वाहनों का परिचालन सोमवार की देर शाम से ही बंद है. वहीं, आजाद चौक के रास्ते भी वाहनों को सावधानी से पार कराना पड़ रहा था.
कई प्रखंडों का जिला मुख्यालय से अब भी संपर्क भंग : सीतामढ़ी. रविवार व सोमवार को आयी जिले में प्रलयंकारी बाढ़ के कारण अभी भी जिले के अधिकतर प्रखंडों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग है. न बाहर से आने वाले लोग अपने घरों तक पहुंच पा रहे हैं और न ही बाहर जाने की योजना बनाये हुए लोग सफर कर पा रहे हैं.
सुरसंड, परिहार, सोनबरसा, रीगा, बैरगनिया, सुप्पी, मेजरगंज आदि प्रखंड के लोगों का जिला मुख्यालय तक पहुंचने के सभी मार्ग फिलहाल बाधित है. हालांकि, अत्यंत जरूरी कामों से लोग जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखे. रीगा रोड में कुछ ट्रैक्टर वाले जरूरी कामों से शहर आने वाले लोगों को ट्रैक्टर पर लाद कर सड़क पार करा रहे हैं. रीगा रोड में श्रीराम टॉकिज के समीप स्थित लचका पर कई फुट बाढ़ के पानी का बहाव हो रहा था. बाइक समेत कई वाहन सवारों के अलावा दर्जनों लोग पानी के तेज गति के बीच जान को जोखिम में डालकर पैदल सफर करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version