00अपराधियों ने बैंक के एजेंट को गोली मार बाइक लूटी
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल-अमघट्टा रोड में हुसैना गांव स्थित लिची बगान के समीप सशस्त्र अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट को गोली मार कर बाइक लूट कर फरार हो गये. घटना को सोमवार को दिनदहाड़े सुबह 10 बजे अंजाम दिया गया. सूचना मिलने पर बैंक के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंच […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल-अमघट्टा रोड में हुसैना गांव स्थित लिची बगान के समीप सशस्त्र अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट को गोली मार कर बाइक लूट कर फरार हो गये. घटना को सोमवार को दिनदहाड़े सुबह 10 बजे अंजाम दिया गया. सूचना मिलने पर बैंक के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर खून से लथपथ सरोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए शहर स्थित नंदीपत मेमोरिलय हॉस्पीटल में भर्ती कराया. सरोज मूल रूप से समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के आम्दीपुर गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी है.
गमछा व गंजी पहने थे दो अपराधी
घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच-पड़ताल के बाद उन्होंने बताया कि घटना के दिन कलेक्शन एजेंट सरोज व मेहर आलम डुमरा थाना अंतर्गत सीमरा गांव स्थित शाखा से सुबह नाै बजे निकला था. रास्ते में मेहर उतर करदूसरे कलेक्शन सेंटर पर चला गया था. हुसैना लीची बागान के पश्चिम में पूर्व से घात लगाकर गंजी व गमछा पहन कर बैठे दो अपराधियों ने सरोज को घेर कर बैग छीनने का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर एक अपराधी ने सरोज को गोली मार दी. सरोज के घायल होकर गिर जाने पर दोनों अपराधी बैग व बाइक लूट कर फरार हो गये.