profilePicture

कार दुर्घटना में युवक की मौत

सीतामढ़ी/पुपरी : सीतामढ़ी-मधुबनी स्टेट हाइवे पर बछाड़पुर कब्रिस्तान के समीप मंगलवार की देर रात कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 1:23 AM

सीतामढ़ी/पुपरी : सीतामढ़ी-मधुबनी स्टेट हाइवे पर बछाड़पुर कब्रिस्तान के समीप मंगलवार की देर रात कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

गश्ती पर निकले सहायक दारोगा रामाशीष पासवान सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे और जवानों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी ठेकेदार विनोद कुमार शाही(52), उनकी विवाहिता पुत्री ज्योति कुमारी(27) व ग्रामीण स्व कपिलदेव साह के पुत्र पप्पू साह (30) को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता व पुत्री को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजनों ने दोनों को नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.
बताया जा रहा है कि सड़क पार कर रहे नीलगाय को बचाने के क्रम में चालक श्री शाही ने कार की स्टीयरिंग से संतुलन खो दिया, फलत: कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मृतक व जख्मी लोग सुरसंड थाना क्षेत्र के बघाड़ी बखरी गांव के रहनेवाले हैं. दुर्घटना में ज्योति का चेहरा बुरी तरह जख्मी है. जानकारी के अनुसार, श्री शाही रात्रि लगभग 10.23 बजे सीतामढ़ी शहर के गोशाला चौक स्थित पुत्री के आवास से पुत्री व मृतक के साथ कार में सवार होकर बघाड़ी जा रहे थे.
इसी क्रम में हादसा का होना बताया जा रहा है. पुलिस ने सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. दुर्घटना के संबंध में पुलिस अब तक बयान दर्ज नहीं कर सकी है. मृतक का शव घर पर पहुंचते ही चीत्कार मच गया.

Next Article

Exit mobile version