19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी : बाढ़ पीड़ितों के पास मदद लेकर पहुंचे खेसारीलाल, कहा- समस्‍या का होना चाहिए स्‍थायी समाधान

सीतामढ़ी/पटना : बिहार इन दिनों बाढ़ की विभीषिका की मार झेल रही है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव आज सीतामढ़ी के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र परिहार मुख्‍यालय स्थित मसहा समेत अन्‍य गांवों में लोगों के बीच मदद लेकर खुद पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. बाढ़ की […]

सीतामढ़ी/पटना : बिहार इन दिनों बाढ़ की विभीषिका की मार झेल रही है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव आज सीतामढ़ी के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र परिहार मुख्‍यालय स्थित मसहा समेत अन्‍य गांवों में लोगों के बीच मदद लेकर खुद पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. बाढ़ की मार के बाद अपने घरों से दूर राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की और उन्‍हें खेसारी फाउंडेशन के तहत राशन, कपड़ा, दवाई के अलावा आवश्‍यकता के अन्‍य सामान भी मुहैया करवाया.

इस दौरान उनके साथ गीतकार पवन पांडेय, पीआरओ रंजन सिन्‍हा आदि समेत कई लोग मौजूद रहे. बाद में उन्‍होंने पत्रकारों से कहा कि हर साल बाढ़ की तबाही हमारे अपने लोगों को झेलनी पड़ती है. यह बहुत पीड़ादायक है. आज हम जमाने के जिस दौर में हैं, उसमें बाढ़ जैसी आपदाओं से बचाव का स्‍थायी समाधान निकालने की आवश्‍यकता है. अभी हमने यहां बाढ़ पीड़ित लोगों से मिले. कई लोगों के पास अब रहने के लिए घर नहीं बचे हैं. कईयों ने अपनों को बाढ़ में खो दिया. कईयों के कारोबार नष्‍ट हो गये. किसानों के फसल पूरी तरह से तबाह हो गये. इसलिए इस समस्‍या का निदान जरूरी है.

उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों को कष्‍ट में नहीं देख सकते, इसलिए एक बेटे की तरह मदद लेकर आये हैं. ये हमारे भगवान हैं, जिनकी वजह से हम आज कुछ भी बन पाये हैं. इसलिए हम दूसरे लोगों से भी अपील करना चाहते हैं कि वे भी बाढ़ की पीड़ा झेल रहे भाईयों और बहनों के मदद को आगे आएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें