बाढ़ के जमा पानी में डूबने से बच्ची समेत चार की मौत

सीतामढ़ी : जिले के अलग-अलग जगहों पर शनिवार को बाढ़ के जमा पानी में डूबकर बच्ची समेत चार की मौत हो गयी. इसमें बाजपट्टी थाना क्षेत्र में दो तथा डुमरा व बैरगनिया थाना में एक-एक मौत शामिल है. डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में डूबने से नरेश महतो की नौ वर्षीया पुत्री गुंजन कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 1:44 AM

सीतामढ़ी : जिले के अलग-अलग जगहों पर शनिवार को बाढ़ के जमा पानी में डूबकर बच्ची समेत चार की मौत हो गयी. इसमें बाजपट्टी थाना क्षेत्र में दो तथा डुमरा व बैरगनिया थाना में एक-एक मौत शामिल है. डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में डूबने से नरेश महतो की नौ वर्षीया पुत्री गुंजन कुमारी की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.

यूडी केस कराया दर्ज : वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. बैरगनिया. थाना क्षेत्र के जमुआ में शनिवार को गड्ढे में डूबे किशोर के शव को ग्रामीणों ने बरामद किया. मृतक किशोर की पहचान जमुआ वार्ड 15 निवासी विनोद महतो के पुत्र अर्जुन कुमार(10) के रूप में की गयी है. मुखिया प्रतिनिधि विजय साह ने बताया कि उक्त किशोर शुक्रवार को दिन के 10 बजे घर से गायब था. परिजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी. इसी दौरान चार बजे अपराह्न ग्रामीणों ने उसके शव को तैरते हुए गांव के राम जानकी मठ के नजदीक गड्ढे में देखा. ग्रामीणों के सहयोग से किशोर को गड्ढे से निकाला गया.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के चारों ओर पानी भरा है. यूडी केस दर्ज किया गया है. बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. इसमें गेनपुर निवासी मो रूस्तम अली की पुत्री नुसरा प्रवीण (चार) एवं दूसरा नरहरपुर निवासी मो नजरे आलम का पुत्र मो फुजैल(छह) शामिल है.
सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सैयद जफरूल होदा व थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ रामफल मंडल सामुदायिक अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंचलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. मृतकों के परिवार द्वारा मुआवजे की राशि की मांग की जा रही है. वहीं, परिजनों को घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version