जिले में लागू निषेधाज्ञा समाप्त, सभी स्कूल खुले

समीक्षा बैठक : वीएसएस लेंगे जलजमाव वाले स्कूलों को खोलने का निर्णय डुमरा : समाहरणालय सभा कक्ष में रविवार की देर रात आपदा की बैठक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने राहत कार्यों का समीक्षा कर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि धारा 144 के तहत लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 12:26 AM

समीक्षा बैठक : वीएसएस लेंगे जलजमाव वाले स्कूलों को खोलने का निर्णय

डुमरा : समाहरणालय सभा कक्ष में रविवार की देर रात आपदा की बैठक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने राहत कार्यों का समीक्षा कर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा को समाप्त कर दिया गया है. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्कूल 29 जुलाई सोमवार से खुल जाएंगे. लेकिन वैसे विद्यालय जहां अभी भी जल जमाव है, वहां विद्यालय नहीं खोला जायेगा. यदि विद्यालय शिक्षा समिति अन्य वैकल्पिक स्थानों का चयन कर लेगी तो स्कूल खोला जायेगा. डीएम ने कहा कि जो स्कूल बंद रहेंगे, उसके शिक्षक प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे व बाढ़ राहत कार्यों में सहयोग देंगे.
आवश्यकता के अनुसार चलेगा सामुदायिक रसोई: डीएम ने सामुदायिक रसोई से संबंधित निर्देश देते हुए बताया की सभी विद्यालय 29 जुलाई से पूर्व की भांति संचालित होगी व पूर्व से संचालित सामुदायिक रसोई में से सिर्फ अति आवश्यकता वाले स्थान पर ही संचालन जारी रहेगा.
अति आवश्यकता वाले स्थान जहां सामुदायिक रसोई का संचालन किया जाएगा, वहां पहले बाढ़ पीड़ितों को फिर छात्रों को मध्याह्न भोजन करवाया जायेगा. सोमवार को सभी प्रखंडों में बीइओ की अध्यक्षता में एमडीएम के सभी बीआरपी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित कर या बैठक बुलाकर आपदा प्रबंधन प्रशाखा से निर्गत सभी प्रकार के पंजी प्रपत्र को तैयार कराने का निर्देश दिया गया है.
मध्याह्न भोजन मद में प्रयुक्त किए गए खाद्यान्न व अन्य सामग्री का प्रतिवेदन भी तैयार करवाना सुनिश्चित करेंगे, जो 25 जुलाई तक का अलग होगा. बैठक में डीएम ने वरीय अधिकारियों को प्रखंडवार लाभुकों की सूची व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव समेत अन्य विषयों पर समीक्षा किया. बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, सहायक समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव, डीपीआरओ परिमल कुमार, आपदा अधिकारी मनीष कुमार कुमार व डीआइओ मुकेश झा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version