सीतामढ़ी में जमुरा नदी किनारे दिखे दो बाघ, लोगों ने मशाल जला कर खदेड़ा
वन विभाग के अधिकारी पहुंचे सुरसंड (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के करड़वाना-कोरियाही गांव से होकर बहनेवाली अधवारा समूह की जमुरा नदी के किनारे मंगलवार की देर रात एक साथ दो बाघों के देखने के बाद अफरातफरी मच गयी. गांव के लोगों ने मशाल के साथ बाघों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसके दहाड़ से […]
वन विभाग के अधिकारी पहुंचे
सुरसंड (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के करड़वाना-कोरियाही गांव से होकर बहनेवाली अधवारा समूह की जमुरा नदी के किनारे मंगलवार की देर रात एक साथ दो बाघों के देखने के बाद अफरातफरी मच गयी.
गांव के लोगों ने मशाल के साथ बाघों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसके दहाड़ से लोग पीछे हट गये. अंततः दोनों बाघ नदी के उस पार स्थित झाड़ी में छुप गये. दहशत में गांव के लोग रात भर जगे रह गये. सुबह होते ही मुखिया मनोज कुमार ने डीएम, एसडीओ पुपरी, थाना व वन विभाग को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही एसडीओ धनंजय कुमार, बीडीओ मो यूनुस सलीम व थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद ने पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
वहीं, डीएफओ नरेश प्रसाद, रेंज ऑफिसर डीके चौधरी व वनपाल आरके यादव ने नदी किनारे कीचड़ में उगे बाघ के पदचिह्नों की फोटोग्राफी की. वहीं, ड्रोन कैमरे की मदद से नदी किनारे स्थित जंगली इलाके में खोजबीन की गयी. लेकिन कहीं कुछ नजर नहीं आया.