सीतामढ़ी़ : नगर थाने में छापा, जब्त शराब की हुई जांच
सीतामढ़ी़ : जब्त शराब में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को मद्य-निषेध विभाग, पटना की टीम ने नगर थाने में आठ घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की. उत्पाद विभाग की टीम नगर थाने के मालखाने व एक बंद कमरे की तलाशी लेना चाह रही थी. चाबी उपलब्ध नहीं होने पर कारीगर को बुलाकर […]
सीतामढ़ी़ : जब्त शराब में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को मद्य-निषेध विभाग, पटना की टीम ने नगर थाने में आठ घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की. उत्पाद विभाग की टीम नगर थाने के मालखाने व एक बंद कमरे की तलाशी लेना चाह रही थी. चाबी उपलब्ध नहीं होने पर कारीगर को बुलाकर मालाखाने व कमरे का ताला खोला गया. इसके बाद जब्त शराब की गिनती शुरू की गयी. जांच के बाद नगर थाना के तोड़े गये कमरे को सील कर दिया गया. इस दौरान हेड क्वार्टर डीएसपी पीएन साहू मौजूद थे.