सीतामढ़ी में दारोगा गिरफ्तार, थानेदार निलंबित

सीतामढ़ी : राज्य मद्य निषेध विभाग की सीआइडी टीम ने नगर थाने में जब्त शराब के गड़बड़ी मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. सीआइडी ने मामले में दोषी नगर थाने में पदस्थापित दारोगा प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उनके विरुद्ध विगत दिनों नगर के रिंग बांध इलाके से जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 7:03 AM
सीतामढ़ी : राज्य मद्य निषेध विभाग की सीआइडी टीम ने नगर थाने में जब्त शराब के गड़बड़ी मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की.
सीआइडी ने मामले में दोषी नगर थाने में पदस्थापित दारोगा प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उनके विरुद्ध विगत दिनों नगर के रिंग बांध इलाके से जब्त लगभग 40 लीटर शराब मामले में न प्राथमिकी दर्ज करने व न ही जब्ती सूची बनाने का आरोप है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा पर भी कार्रवाई की गयी है. एसपी के प्रतिवेदन पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वह मोबाइल स्विच ऑफ कर भूमिगत हो गये हैं.
मद्य निषेध विभाग की इस कार्रवाई से जिला पुलिस महकमे में खलबली मची है. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि नगर थाने में जब्त शराब के स्टॉक का सत्यापन किया गया, जिसमें लगभग 40 लीटर के आसपास स्टॉक से अधिक शराब पायी गयी. मुख्यालय डीएसपी पीएन साहु के बयान पर मामले में संबंधित दारोगा प्रमोद कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्हें निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा पर भी निलंबन की कार्रवाई की गयी है. तत्काल नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव को नगर थानाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है. इससे पूर्व सीआइडी टीम ने बथनाहा थाना ले जाकर मामले में दारोगा से पूछताछ की. मीडियाकर्मियों से बचने के लिए थाना के मुख्य गेट तक में ताला जड़ दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version