नेपाली महिला से गैंगरेप मामले में शान गिरफ्तार

सीतामढ़ी :मेहसौल ओपी की ने सोमवार की रात मेहसौल गोट में छापेमारी कर मो शान को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी रजा अहमद ने बताया कि पकड़ा गया युवक नेपाली महिला से गैंगरेप मामले का आरोपित है. कांड के अनुसंधान के क्रम में उसका नाम सामने आया है. इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 2:21 AM

सीतामढ़ी :मेहसौल ओपी की ने सोमवार की रात मेहसौल गोट में छापेमारी कर मो शान को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी रजा अहमद ने बताया कि पकड़ा गया युवक नेपाली महिला से गैंगरेप मामले का आरोपित है.

कांड के अनुसंधान के क्रम में उसका नाम सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने घटना के दिन(31 जुलाई की देर रात) हीं गुलाम रसूल उर्फ नागार्जुन को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उसने मो फैयाज व मो अहिया का भी लिया था, जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. ओपी प्रभारी ने बताया कि उक्त दोनों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी चल रही है.
क्या है पूरा मामला: नेपाल के सर्लाही जिले की रहनेवाली पीड़िता 31 जुलाई की रात तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए बहन व बहनोई के साथ सीतामढ़ी पहुंची थी.
देर रात होने की वजह से तीनों सुरसंड रोड स्थित फागुराम पेट्रोल पंप के पास रूक गये. चाय पीने की इच्छा पर पीड़िता का बहनोई चाय लाने रेलवे स्टेशन की तरफ गया तथा पीड़िता अपनी बहन के साथ वहीं रूक गयी. इसी बीच मेहसौल रेलवे गुमटी के पास से गुजर रहे आधा दर्जन लफंगे युवक वहां पहुंचकर छेड़खानी करने लगा. इसके बाद पीड़िता को चाकू दिखाकर अगवा कर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक गैरेज में ले जाकर बारी-बारी से सभी ने रेप किया. इस बीच जब बहनोई चाय लेकर पहुंचा तो सभी दुष्कर्मी धक्का देकर भाग निकला. सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़िता को साथ लेकर दुष्कर्मी की पहचान के लिए छापेमारी की गयी.
रेलवे माल गोदाम रोड में पुलिस की नजर पड़ते ही चार-पांच युवक भागने लगा. जिसमें भाग रहे युवक में से एक गुलाम रसूल को दबोच लिया गया. पीड़िता ने भी उक्त युवक की दुष्कर्मी के तौर पर पहचान की.

Next Article

Exit mobile version