प्रभात रंजन ने संभाली नगर थाने की कमान

सीतामढ़ी : वर्ष 2009 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात रंजनसक्सेना ने पुलिस इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत होने के बाद रविवार को नगर थानाध्यक्ष के रुप में अपना योगदान दिया. उन्होंने नगर सर्किलइंस्पेक्टर विजय कुमार यादव से प्रभार ग्रहण किया. मोतिहारी जिला बल से उनका यहां तबादलाकिया गया है. पुलिस लाइन में योगदान देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 6:04 AM

सीतामढ़ी : वर्ष 2009 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात रंजनसक्सेना ने पुलिस इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत होने के बाद रविवार को नगर थानाध्यक्ष के रुप में अपना योगदान दिया. उन्होंने नगर सर्किलइंस्पेक्टर विजय कुमार यादव से प्रभार ग्रहण किया. मोतिहारी जिला बल से उनका यहां तबादलाकिया गया है.

पुलिस लाइन में योगदान देने के बाद वह पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. इससे पूर्व भी सब-इंस्पेक्टर के रुप में वह नगर थाना में योगदान कर चुके हैं. बथनाहा थानाध्यक्ष के रहते उनकातबादला मोतिहारी जिला बल में हो गया था. वहां प्रोन्नति के बाद पुन: सीतामढ़ी जिला बल में तबादला कर दिया गया. योगदान के बाद उन्होंने थाना मेंमौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि वह बेहतर पुलिसिंग देने का पूरा-पूराप्रयास करेंगे. पब्लिक की समस्याओं को सुनना व अपराध नियंत्रणउनकी प्राथमिकता होगी.

Next Article

Exit mobile version