युवक को चाकू मार कर 30 हजार रुपये छीने
स्थानीय रेलवे जंक्शन के नजदीक की घटना पीड़ित युवक का शहरके नंदीपत हॉस्पिटल में चल रहा इलाज गुजरात से कमा कर घर लौट रहा था सुबोध सुप्पी थाना क्षेत्र के मसाही गांव का है रहनेवाला सीतामढ़ी :स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर के आवासीय कॉलोनी में शनिवार की रात बदमाशों ने ट्रेन से उतरकर घर जा रहे […]
स्थानीय रेलवे जंक्शन के नजदीक की घटना
पीड़ित युवक का शहरके नंदीपत हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
गुजरात से कमा कर घर लौट रहा था सुबोध
सुप्पी थाना क्षेत्र के मसाही गांव का है रहनेवाला
सीतामढ़ी :स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर के आवासीय कॉलोनी में शनिवार की रात बदमाशों ने ट्रेन से उतरकर घर जा रहे एक युवक को चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा पॉकेट से 30 हजार रुपये छीन लिए. पीड़ित सुबोध कुमार जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के मसाही गांव निवासी अर्जुन राम का पुत्र है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए उसे शहर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार, पीड़ित गुजरात राज्य में मजदूरी करता है. देर शाम वह ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन उतरा था.
वहां आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस से रात्रि लगभग 12 बजे सीतामढ़ी जंक्शन पर उतरा था. वहां से उतरकर शहर के सटे बंसबरिया मोहल्ला में अपने चचेरे भाई के यहां जा रहा था. रेलवे कॉलोनी पार करने के क्रम में ही बदमाशों ने उसे घेर लिया तथा बैग छीनने लगा. विरोध करने पर एक बदमाश ने पॉकेट से चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकू लगने के बाद उसके पास रखे 30 हजार रुपये व अन्य सामान छीनकर भाग निकले. बदमाशों की संख्या तीन बतायी जा रही है. युवक के पेट, पीठ व कंधे पर चाकू का गहरा निशान है. उधर, घटनास्थल को लेकर मेहसौल ओपी व रेल थाना के बीच क्षेत्राधिकार का मामला उलझा रहा.
अंतत: घटनास्थल रेल थाना होने पर अब वहां मामला दर्ज किया जा रहा है. रेलवे पुलिस ने बताया कि युवक के होश में आने के बाद बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त घटना से रेलवे पुलिस की गश्ती दल पर सवाल उठ खड़ा हुआ है. जंक्शन के नजदीक चाकू मारकर रुपये छीनने की घटना से यात्रियों में दहशत पैदा हो गया है. रेल यात्रियों की सुरक्षा के प्रति रेल थाना पुलिस कितना संवेदनशील है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि घटना के 12 घंटे बाद तक वहां की पुलिस अनभिज्ञ थी.