Advertisement
बच्ची की मौत पर नर्सिंग होम में परिजनों ने किया हंगामा
सीतामढ़ी :शहर के मेला रोड स्थित नारायण नर्सिंग होम में बुधवार की दोपहर ठोकर से जख्मी बच्ची की इलाज के क्रम में मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. आक्रोशित परिजन चिकित्सक व कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. हंगामा की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना पैंथर मोबाइल के […]
सीतामढ़ी :शहर के मेला रोड स्थित नारायण नर्सिंग होम में बुधवार की दोपहर ठोकर से जख्मी बच्ची की इलाज के क्रम में मौत पर परिजनों ने हंगामा किया.
आक्रोशित परिजन चिकित्सक व कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. हंगामा की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना पैंथर मोबाइल के साथ पहुंचकर आक्रोशित परिजन को समझा बुझाकर शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिले के रीगा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव निवासी मो मुस्तकिम की छह वर्षीया पुत्री मौसमी खातून मंगलवार को गांव के हीं परवेज आलम की बाइक की ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गयी थी.
इलाज के लिए परिजनों द्वारा उसे उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में बच्ची ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा के बाद चिकित्सक व कर्मी कुछ देर के लिए भूमिगत हो गये. मृत बच्ची की दादी रूबैदा खातून ने आरोप लगाया कि चिकित्सक द्वारा दवा पुर्जी समेत अन्य कागजात तक छीन लिया गया. मृत बच्ची के पिता ने इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत बच्ची के परिजन के बयान की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement