शहर में सजा राखी का बाजार, लगी रही भीड़
महिलाओं ने जमकर की राखी एवं मिठाइयों की खरीदारी
सीतामढ़ी :आज रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. बहनें रक्षा बंधन त्योहार को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं. मंगलवार व बुधवार को शहर समेत जिले भर में सजी राखी एवं मिठाइयों की दुकानों पर जमकर खरीदारी की. बता दें कि रक्षा बंधन हर साल श्रावण मास के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.
इस दिन बहनों एवं भाइयों में एक अलग प्रकार का उत्साह देखा जाता है. बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र यानी राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं. इससे पूर्व पिछले कई दिनों से जिले में रक्षा बंधन से संबंधित गीतें फिजां में गुंज रही है, जो लोगों को एक अलग सा एहसास करा रहा है.