फायरिंग मामले की प्राथमिकी, नौ आरोपित
बेलसंड : थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी श्यामबाबू चौधरी उर्फ कारी चौधरी ने जानलेवा हमले को लेकर गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट […]
बेलसंड : थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी श्यामबाबू चौधरी उर्फ कारी चौधरी ने जानलेवा हमले को लेकर गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में शोभा प्रसाद, रतन कुमार उर्फ नुन्नु, राहुल कुमार उर्फ मुन्नू, मो सद्दाम मो सद्दाम, मो मेराज व चार अज्ञात को आरोपित किया है. बताया है कि वह अपने परिजनों के साथ घर मे सोया था. 15 अगस्त की रात लगभग 11.45 बजे आरोपी हरवे हथियार से लैश होकर टाटी तोड़कर घर मे घुस गया. उसके बाद उसके छोटे पुत्र को थप्पड़ से मारने लगा.
बचाने आयी पत्नी के साथ भी बदमाशो ने अभद्र व्यवहार किया. विरोध करने पर शोभा प्रसाद ने जान मारने की नीयत से उसके उपर गोली चला दी. वह भागकर अपनी जान बचाया.गोली की आवाज सुनकर थाना गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा. गश्ती दल को देखकर आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकला.