गश्ती दल को बीच में ही छोड़ दारोगा अचानक हुए गायब

नगर थाने के मालखाना से शराब बरामदगी का मामला भूप-भैरो में गश्ती दल के साथ निकले थे दारोगा ईश्वर नारायण झा पान खाकर आने की बात कह गाड़ी से उतरे शराब जब्ती मामले में दारोगा की भूमिका की चल रही जांच दो दिन पूर्व ही नगर सर्किल इंस्पेक्टर नेकी थी पूछताछ सीतामढ़ी :नगर थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 2:42 AM

नगर थाने के मालखाना से शराब बरामदगी का मामला

भूप-भैरो में गश्ती दल के साथ निकले थे दारोगा ईश्वर नारायण झा
पान खाकर आने की बात कह गाड़ी से उतरे
शराब जब्ती मामले में दारोगा की भूमिका की चल रही जांच
दो दिन पूर्व ही नगर सर्किल इंस्पेक्टर नेकी थी पूछताछ
सीतामढ़ी :नगर थाना के मालखाना से शराब बरामदगी मामले में जांच का सामना कर रहे दारोगा ईश्वर नारायण झा शनिवार की देर शाम से गायब हैं. वह नगर थाना के संध्या गश्ती दल के साथ भूप-भैरो निकले थे, जहां चालक व जवानों को पान खाकर आने की बात कहकर अचानक गायब हो गये. शराब मामले में अपनी गिरफ्तारी के भय से दारोगा श्री झा के फरार होने की बात सामने आ रही है.
नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने रविवार को इसकी पुष्टि की है. कहा है कि दारोगा श्री झा नगर थाना से संध्या गश्ती पर निकले थे, लेकिन चालक व जवानों ने बताया कि वह भू-भैरो के पास पान खाकर आने की बात कहकर कहीं चले गये हैं.
नगर थाना में शराब बरामदगी मामले में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने शुक्रवार को श्री झा से पूछताछ की थी. जिस दिन थाना में शराब लाया गया था, उस रात वह नगर थाना के ओडी ड्यूटी पर थे. लिहाजा इस मामले में उनकी भूमिका की जांच चल रही है. पुलिस जांच में इस बिंदु को लाया गया है कि आखिर किन वजहों से ओडी ड्युटी कर रहे श्री झा ने इसका स्टेशन डायरी में उल्लेख नहीं किया?
उनसे दुबारा पूछताछ किया जाना था. बकौल नगर थानाध्यक्ष अचानक ड्यूटी छोड़कर उनके गायब होने की बात की जानकारी के लिए दरभंगा में उनके घर वालों से संपर्क किया गया तो कहा गया कि वह बीमार हैं. नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि दारोगा के ड्यूटी छोड़कर अचानक गायब होने की सूचना से एसपी को अवगत करा दिया गया है. इसको लेकर दारोगा का निलंबित होना भी तय माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version