profilePicture

गांव में मुस्तैद है मेडिकल टीम, आज से छिड़काव

महेशिया गांव में जारी है जहरीले कीड़े का प्रकोप, महिला हुईं आक्रांतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 4:06 AM

महेशिया गांव में जारी है जहरीले कीड़े का प्रकोप, महिला हुईं आक्रांत

मेहशिया के लोग अब भी खौफ में काट रहे पूरी रात
सीतामढ़ी :पिछले 17 दिनों से अज्ञात जहरीला कीड़ा के काटने से रीगा प्रखंड के मेहशिया गांव के लोग बेचैन हैं. खौफ के साये में इनकी रात कट रही है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर कैसी मुसीबत उनके गांव-टोले में आयी है.
भीषण बाढ़ से उबरने के बाद राहत की सांस ले रहे ग्रामीणों को अज्ञात कीड़ा ने इस कदर खौफजदा कर रखा है कि लोग घरों से निकलने तक से कतराने लगे हैं. शाम के बाद गांव सन्नाटा में डूब जा रहा है. मंगलवार को कीड़ा के काटने का कहर जारी रहा. अजय राय की 33 वर्षीया पत्नी विभा देवी इस प्रकोप का शिकार बनी. जवाब वही कि आखिर वह कौन कीड़ा है, जिसे कोई देख नहीं रहा.
काटने के बाद शरीर के उस हिस्से का सून्न हो जाना, काटने का निशान तथा बेचैनी इसका यही लक्षण बताया जा रहा है. गांव में दूसरे दिन भी चिकित्सकों का दल मेडिकल टीम के साथ कैंप करता रहा. विभा देवी को जांच के बाद दवा व इंजेक्शन दिया गया. मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे जिला मलेरिया अधिकारी (डीआइओ) डॉ रवींद्र कुमार यादव ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर भयमुक्त होने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उनकी मेडिकल टीम पूरी स्थिति पर नजर रखी है.
24 घंटा एंबुलेंस तैयार रखा गया है. जल्द हीं कीड़ा का प्रकोप खत्म कर दिया जायेगा. दूसरे दिन भी मेडिकल कैंप में प्रभावित लोगों को दवा व ओआरएस घोल दिया गया. बुधवार से प्रभावित इलाके में कीड़ा के विरुद्ध दवा का छिड़काव किया जायेगा. इसमें गांव के युवा टोली को भी शामिल किया गया है. मालूम हो कि कीड़ा के काटने से अब तक 70 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version