सीतामढ़ी में महिला समेत तीन की गोली मार हत्या, कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे एजाज व सलमान
सीतामढ़ी : जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के मलाही टोले के पास सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे अपराधियों ने पूर्व के विवाद में महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी़ अपराधियों ने पहले अपराधियों ने डुमरा एसडीओ कोर्ट में गवाही जा रहे अख्ता गांव निवासी एजाज खान व असगर खान के […]
सीतामढ़ी : जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के मलाही टोले के पास सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे अपराधियों ने पूर्व के विवाद में महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी़ अपराधियों ने पहले अपराधियों ने डुमरा एसडीओ कोर्ट में गवाही जा रहे अख्ता गांव निवासी एजाज खान व असगर खान के पुत्र सलमान खान की गोली मारकर हत्या कर दी.
इसके बाद मुन्ना खान की पत्नी शाहजहां खानम को भी गोलियों से छलनी कर दिया. इसके बाद जेल में बंद रूस्तम खान के घर पर भी फायरिंग की. तनाव की आशंका को लेकर बैरगनिया, मेजरगंज, रीगा व सहियारा थानों की पुलिस को भी वज्र वाहन के साथ घटनास्थल पर बुला लिया गया. हत्या के बाद अलाउद्दीन खान समेत नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही अलाउद्दीन के घर से हत्या में इस्तेमाल किया गया स्कॉर्पियो बरामद किया गया है़ जमानत पर निकले थे एजाज व सलमान : एजाज व सलमान आपस में ममेरे व फुफेरे भाई हैं. दोनों एक अप्रैल 2019 को सरपंच कौसर खानम के देवर नियाजुद्दीन खां की हत्या मामले में कोर्ट से जमानत पाकर जेल से निकले थे.
19 सितंबर 2018 को नियाजुद्दीन खां की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में एजाज व सलमान के अलावा मृतका शाहजहां खानम का पुत्र शहजाद खां समेत अन्य लोग आरोपित हैं. पंचायत में कथित तौर पर भ्रष्टाचार को लेकर मुखिया शहनाज बेगम व सरपंच समर्थकों के बीच विवाद चल रहा है.