सीतामढ़ी : दरभंगा के बहेड़ी में डबल इंजीनियर मर्डर केस के आरोपित शातिर पिंटू तिवारी की बर्थ-डे पार्टी का विडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में खलबली मची है. स्थानीय मंडल कारा में बंद हत्या, रंगदारी, लूट समेत कई संगीन मामलों का आरोपित पिंटू तिवारी बंदियों के साथ मिलकर खुले तौर पर जेल में अपनी बर्थ-डे पार्टी मनायी है. वायरल विडियो में स्पष्ट तौर पर पिंटू को बर्थ-डे केक काटते, मिठाई खिलाते, कुछ बंदियों के साथ मटन पार्टी करते तथा मोबाइल पर खुलेआम सेल्फी लेते दिखाया गया है.
Advertisement
सीतामढ़ी जेल में शातिर पिंटू तिवारी ने मनाया जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सीतामढ़ी : दरभंगा के बहेड़ी में डबल इंजीनियर मर्डर केस के आरोपित शातिर पिंटू तिवारी की बर्थ-डे पार्टी का विडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में खलबली मची है. स्थानीय मंडल कारा में बंद हत्या, रंगदारी, लूट समेत कई संगीन मामलों का आरोपित पिंटू तिवारी बंदियों के साथ मिलकर […]
इतना हीं नहीं, मटन पार्टी के दौरान हीं दूसरा बंदी खुलेआम मोबाइल पर बातें करता दिख रहा है. वायरल विडियो फुटेज में कुछ साथी बंदियों की ओर से पिंटू को उपहार देते भी दिखाया गया है. बर्थ-डे केक के साथ ढेर सारे रसगुल्ले भी रखे गये हैं. मालूम हो कि पिंटू तिवारी 11 अप्रैल, 2016 को पटना एसटीएफ द्वारा पटना के कारगिल चौक के पास गिरफ्तार हुआ था. वह मुकेश पाठक गिरोह का शार्प शूटर है. उस पर दरभंगा के बहेड़ी में निर्माण कंपनी के दो इंजीनियर की हत्या करने का आरोप है.
दरभंगा के तत्कालीन आइजी ने पिंटू पर 50 हजार का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था. उसके विरुद्ध सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर व पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया है कि विडियो वायरल का मामला उनके संज्ञान में आया है. वह मामले की जांच कर रहे हैं. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
जेल आइजी ने दिया जांच का आदेश
जेल आइजी मिथिलेश मिश्र ने जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय से जवाब-तलब किया है. उन्होंने रिपोर्ट मांग जांच का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement