सरकारी अस्पतालों के टेंडर में गड़बड़ी को लेकर मचा हंगामा
तिथि तय कर पुन: टेंडर सीतामढ़ी : सरकारी अस्पतालों में दवा, सिक्यूरिटी, खान-पान, जेनेरेटर व दवा की आपूर्ति को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में छह सदस्यीय समिति के सामने टेंडर ओपेन किया गया. टेंडर में अनियमितता को लेकर विभिन्न कंपनियों ने सीएस कार्यालय में विरोध करते हुए सीएस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. […]
तिथि तय कर पुन: टेंडर
सीतामढ़ी : सरकारी अस्पतालों में दवा, सिक्यूरिटी, खान-पान, जेनेरेटर व दवा की आपूर्ति को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में छह सदस्यीय समिति के सामने टेंडर ओपेन किया गया. टेंडर में अनियमितता को लेकर विभिन्न कंपनियों ने सीएस कार्यालय में विरोध करते हुए सीएस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना सशस्त्र बलों के साथ स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों को समझा कर उन्हें मुख्य द्वार से हटाया. प्रतिनिधियों को नियमानुकूल शिकायत करने का सुझाव दिया गया. छह सदस्यीय टीम में सीएस डॉ रविंद्र कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शकील अंजुम, ट्रेजरी ऑफिसर, रमेश कुमार वर्मा, डॉ सुजीत कुमार, जिला उद्योग पदाधिकारी के प्रतिनिधि शामिल थे.