बाढ़ अनुदान राशि के लिए तीन घंटे जाम की सड़क , हंगामा

सदर एसडीओ के आश्वासन पर तीन घंटे बाद शिवहर रोड में शुरू हुआ यातायात सीतामढ़ी : बाढ़ राहत नहीं मिलने से नाराज लोगों ने बुधवार को शहर से सटे शिवहर पथ में पुनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी जन्म भूमि, पुनौरा मंदिर के सामने पुनौरा पश्चिमी पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने एनएच-104 को बांस-बल्ला लगा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 2:34 AM

सदर एसडीओ के आश्वासन पर तीन घंटे बाद शिवहर रोड में शुरू हुआ यातायात

सीतामढ़ी : बाढ़ राहत नहीं मिलने से नाराज लोगों ने बुधवार को शहर से सटे शिवहर पथ में पुनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी जन्म भूमि, पुनौरा मंदिर के सामने पुनौरा पश्चिमी पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने एनएच-104 को बांस-बल्ला लगा व टायर जलाकर जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम कर हंगामा किया. इससे बेहद व्यस्ततम उक्त सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. यात्रियों को तीन घंटे तक यातायात करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि बाढ़ आकर दो महीना बीतने को है, लेकिन उनलोगों के बैंक खाते में अब तक बाढ़ राहत अनुदान की छह हजार रुपये की राशि नहीं आयी है. जबकि, जिले के अनेक प्रखंडों में बाढ़ प्रभावितों के बैंक खातों में अनुदान की राशि पहुंच चुका है.
सड़क जाम व हंगामा की सूचना मिलते ही पुनौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सीओ समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तत्काल बाढ़ राहत की राशि लोगों के खाते में भेजने की मांग करते रहे.
बाद में सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के साथ ही जल्द ही उनलोगों के खाते में बाढ़ अनुदान की राशि भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण मान गये और सड़क से जाम हटा लिया. तब करीब तीन घंटे के बाद व्यस्ततम सीतामढ़ी-शिवहर पर वाहनों का परिचालन संभव हो सका. इस बीच लोगों को यातायात करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version