सीएसपी के संचालक से लूट मामले में दो शातिर गिरफ्तार

सीतामढ़ी/बाजपट्टी : जिले की बाजपट्टी व नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात व शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान बक्सर जिले के सिरकौल थाना क्षेत्र के धुनसारी गांव निवासी किशुन सिंह के पुत्र विकास कुमार(20) व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 1:14 AM

सीतामढ़ी/बाजपट्टी : जिले की बाजपट्टी व नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात व शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो बदमाश को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार बदमाश की पहचान बक्सर जिले के सिरकौल थाना क्षेत्र के धुनसारी गांव निवासी किशुन सिंह के पुत्र विकास कुमार(20) व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा गांव निवासी शत्रुध्न साह के पुत्र इंद्रजीत कुमार के रुप में की गयी है. इन अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्टल, एक कट्टा, 22 जिंदा कारतूस व बाइक (बीआर 01डीब्लू 3016) बरामद किया गया है. इंद्रजीत की गिरफ्तारी नगर के कोट बाजार चंपानगर वार्ड नंबर-14 निवासी दिनेश साह के घर पर छापेमारी के क्रम में हुई है.
बाजपट्टी थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ में इन अपराधियों ने विगत दिनों पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर चौक पर सीएसपी संचालक से लूट मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गेनपुर चौक पर रात्रि गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में दो बाइक पर सवार पांच युवकों को तलाशी लेने के लिए रोका गया, किंतु सभी बाइक से भागने लगे. चार युवक भाग निकला, परंतु विकास को बाइक के साथ दबोच लिया गया.
तलाशी के क्रम में उसके पास से लोडेड पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह साथियों के साथ इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने निकला था. जिसमें अपने साथ बसहा गांव निवासी शिवशंकर उर्फ शंकर साह के पुत्र प्रिंस कुमार, उमेश राउत के पुत्र शिवशंकर राउत, शत्रुघ्न साह के पुत्र इंद्रजीत कुमार व एक अन्य युवक के शामिल रहने की बात कही थी. विकास की निशानदेही पर सीतामढ़ी में कई स्थानों पर उसके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. इसी क्रम में इंद्रजीत, हथियार के साथ पकड़ा गया. इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version