सोनबरसा में अपराधियों ने भाजपा नेता को मारी गोली

सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के मुसहरनिया गांव स्थित कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने स्थानीय भाजपा नेता रामबाबू सिंह (45) को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली उनके गर्दन के ऊपर लगी है. पूर्व विधायक रामनरेश यादव व पूर्व मुखिया विनोद राय ने ग्रामीणों के सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 1:15 AM

सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के मुसहरनिया गांव स्थित कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने स्थानीय भाजपा नेता रामबाबू सिंह (45) को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली उनके गर्दन के ऊपर लगी है. पूर्व विधायक रामनरेश यादव व पूर्व मुखिया विनोद राय ने ग्रामीणों के सहयोग से खून से लथपथ श्री सिंह को इलाज के लिए नगर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रसाद हॉस्पीटल, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया, जब श्री सिंह अपनी बाइक(बीआर 06बीडी 2076) से पत्नीसंगीता देवी (शिक्षिका) को छोड़ने खैरा टोल प्राथमिक विद्यालय जा रहे थे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन, दारोगा मो एकराम खां, बबलू कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पूर्व विधायक श्री यादव इसे विरोधियों की साजिश बता रहे हैं. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पुरंदाहा-रजवाड़ा पंचायत के दक्षिणी मयूरवा गांव निवासी श्री सिंह सुबह लगभग 9.30 बजे प्रतिदिन की तरह शिक्षिका पत्नी को विद्यालय छोड़ने घर से निकले थे. मुसहरनिया कब्रिस्तान के पास पहुंचने पर काले रंग की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. बाइक पर बीच में बैठे अपराधी ने पिस्टल से नजदीक से उन्हें गोली मार दी.
इसके बाद तीनों बाइक सवार अपराधी खैरा टोल व मढ़िया जानेवाली रोड होकर भाग निकले. पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे. किसी ने पूर्व विधायक श्री यादव को मोबाइल पर इसकी सूचना दी. सूचना पर वह पहुंचकर अपनी गाड़ी से इलाज के लिए हॉस्पीटल पहुंचाया. श्री सिंह प्रखंड भाजपा आइटी सेल के अध्यक्ष हैं.

Next Article

Exit mobile version