सर्पदंश से भाई व बहन की मौत

सोनबरसा : थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में शुक्रवार की रात एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. सर्पदंश से भाई व बहन की मौत हो गयी. मृतकों में झगरू साह के सात वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार एवं पांच वर्षीया पुत्री विभा कुमारी शामिल है. भाई बहन की मौत से परिवार में जहां कोहराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 3:02 AM

सोनबरसा : थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में शुक्रवार की रात एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. सर्पदंश से भाई व बहन की मौत हो गयी. मृतकों में झगरू साह के सात वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार एवं पांच वर्षीया पुत्री विभा कुमारी शामिल है. भाई बहन की मौत से परिवार में जहां कोहराम मच गया है, वहीं गांव में मातम पसरा है.

जानकारी के अनुसार, झगरू साह के घर देर शाम से शिवचर्चा चल रहा था. इसी क्रम में दिलखुश कुमार अपनी बहन विभा के साथ खेलते हुए कमरे में गया. जहां विषैले सांप ने दोनों को डंस लिया. इसमें दिलखुश के कान व विभा के बांह पर सांप के डंसने का निशान पाया गया. दोनों भाई व बहन के सांप द्वारा काटे जाने की खबर पर अफरातफरी मच गयी. परिजन दोनों को लेकर सीमावर्ती नेपाल के मलंगवा स्थित अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि परिजन से संपर्क किया गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. मालूम हो कि झगरू साह को तीन संतान था. सबसे बड़ी पुत्री पूजा कुमारी नौ वर्ष की है. जबकि एकमात्र पुत्र समेत पुत्री काल के गाल में समा गयी.

Next Article

Exit mobile version