डुमरा में शराब फैक्ट्री का खुलासा, तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी : जिला मद्य निषेध विभाग की टीम ने शनिवार को शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. इस क्रम में विभागीय टीम ने डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर वार्ड नंबर-14 में छापेमारी कर अजय मुखिया के घर शराब निर्माण फैक्ट्री का खुलासा किया. उसके ठिकाने से शराब चुलाई में प्रयोग आनेवाली सामग्री, छोटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 3:03 AM

सीतामढ़ी : जिला मद्य निषेध विभाग की टीम ने शनिवार को शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. इस क्रम में विभागीय टीम ने डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर वार्ड नंबर-14 में छापेमारी कर अजय मुखिया के घर शराब निर्माण फैक्ट्री का खुलासा किया. उसके ठिकाने से शराब चुलाई में प्रयोग आनेवाली सामग्री, छोटा गैस सिलेंडर, चूल्हा, बड़ा व छोटा तसली, प्लास्टिक के गैलन, 15 लीटर चुलाई की गयी शराब तथा 1000 हजार लीटर अवैध छोआ बरामद किया गया.

छोआ का प्रयोग शराब बनाने में किया जा रहा था. जब्त तैयार व कच्चे शराब को विभागीय अधिकारी की मौजूदगी में विनष्ट कर दिया गया. टीम ने तस्कर अजय मुखिया को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. टीम का नेतृत्व विभागीय इंस्पेक्टर नित्यानंद प्रसाद कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि विभागीय अधीक्षक राजेश राय को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि इलाके में शराब फैक्ट्री का संचालन कर अगल-बगल के हाट-बाजार में उसकी बिक्री की जा रही है. सूचना पर तत्काल विशेष टीम का गठन कर उक्त गांव में छापेमारी की, जहां से शराब फैक्ट्री का खुलासा किया गया. इस धंधे में लिप्त अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है. टीम में कर्मी सुनील कुमार, संजय गुप्ता व सोनालाल सैप बल के साथ शामिल था.
नशे में तीन व्यक्ति गिरफ्तार: बेला. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी कन्हवा बीओपी के जवानों ने शुक्रवार की रात शराब के नशे में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में परिहार निवासी ओमप्रकाश, सहरगामा निवासी शैलेंद्र महतो एवं अल्लापुर गोरहारी निवासी लालबाबू पासवान शामिल है. इंस्पेक्टर रोहित कुमार यादव ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version