बच्चा चोर के अफवाह में महिला को किया अधमरा
सीतामढ़ी : जिले में बच्चा चोरी की अफवाह थम नहीं रहा है. लगातार चोरी के आरोप में लोगों के पीटने की खबरें आ रही है. अब तक जिले में बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई के नौ मामले सामने आये हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]
सीतामढ़ी : जिले में बच्चा चोरी की अफवाह थम नहीं रहा है. लगातार चोरी के आरोप में लोगों के पीटने की खबरें आ रही है. अब तक जिले में बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई के नौ मामले सामने आये हैं.
बुधवार की शाम जिले के बथनाहा क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास बच्चा चोरी के अफवाह में एक महिला को अधमरा कर दिया गया. सूचना मिलने पर पहुंची थाने की पुलिस ने गंभीर रुप से जख्मी महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. महिला की अब तक पहचान नहीं की जा सकी है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता उक्त गांव से गुजर रही थी. इसी क्रम में गांव के कुछ लोगों ने बच्चा चोर का अफवाह फैला दिया.
कुछ लोगों की नजर उस महिला पर गयी, जिसे बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि महिला की पहचान की जा रही है. मालूम हो कि बच्चा चोरी में अब तक इंजीनियर समेत 14 व्यक्ति ग्रामीणों में फैले अफवाह का शिकार बने हैं. इसमें आधा दर्जन महिलाएं भी शामिल हैं.