बथनाहा में पेट्रोल पंप के मुंशी से 1.55 लाख रुपये की लूट

सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के टंडसपुर गांव के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से पिस्टल के बल पर 1.55 लाख कैश व मोबाइल लूट लिया. पीड़ित रमेश कुमार यादव सुरसंड थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का रहनेवाला है. वह सुरसंड थाना क्षेत्र के ही कुम्मा स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 1:44 AM

सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के टंडसपुर गांव के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से पिस्टल के बल पर 1.55 लाख कैश व मोबाइल लूट लिया. पीड़ित रमेश कुमार यादव सुरसंड थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का रहनेवाला है. वह सुरसंड थाना क्षेत्र के ही कुम्मा स्थित पेट्रोल पंप पर मुंशी है.

पीड़ित ने लूट की सूचना बथनाहा थाने को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान भी शुरू किया है. पंप संचालक (नगर के मेहसौल ओपी अंतर्गत शांतिनगर निवासी) संतोष कुमार ने बताया कि उसका मुंशी बाइक पर सवार होकर प्रत्येक दिन की तरह पेट्रोल पंप से कैश लेकर उसे जमा करने नगर के किरण चौक जानकी प्लेस स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कृषि विकास शाखा जा रहा था.
दोपहर लगभग 2.15 बजे के आसपास टंडसपुर में पहुंचने पर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक दिया तथा पिस्टल के बल पर डिक्की में रखा 1.55 लाख कैश व मोबाइल लूट लिया. बताया जा रहा है कि अपराधी पंप से ही मुंशीका पीछा कर रहा था. इस संबंध में पंप संचालक के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लूट की घटना से इलाके में दहशत कायम है.

Next Article

Exit mobile version