गुंडा पंजी में दर्ज 16 लोगों ने किया परेड

सीतामढ़ी : गुंडा पंजी में अंकित 16 व्यक्तियों ने शनिवार को डुमरा थाना में थानाध्यक्ष के समक्ष परेड किया. इसमें विनोद सिंह, राजू कुमार, जितेंद्र कुमार, गणेश कुमार, दिलीप कुमार, सुजीत कुमार, योगेंद्र कुमार, किशोर कुमार, रवि कुमार, बमबम कुमार, शंभू प्रसाद, रामजी कुमार, लक्ष्मण पासवान, श्याम चरण राय, सिमिंद्र साह व बबलू कुमारशामिल है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2019 1:40 AM

सीतामढ़ी : गुंडा पंजी में अंकित 16 व्यक्तियों ने शनिवार को डुमरा थाना में थानाध्यक्ष के समक्ष परेड किया. इसमें विनोद सिंह, राजू कुमार, जितेंद्र कुमार, गणेश कुमार, दिलीप कुमार, सुजीत कुमार, योगेंद्र कुमार, किशोर कुमार, रवि कुमार, बमबम कुमार, शंभू प्रसाद, रामजी कुमार, लक्ष्मण पासवान, श्याम चरण राय, सिमिंद्र साह व बबलू कुमारशामिल है. डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि चार बिंदुओं पर इन लोगों को साफ तौर पर निर्देश दिया गया है. जिसमें

सभी गुंडा पंजी में अंकित व्यक्ति अपना आचरण में सुधार लायेंगे.सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाकर रहेंगे. शराबबंदी कानून का उल्लंघन करेंगे तथा आगामी पर्व-त्योहारों को आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्वक मनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version