व्यवसायी से लूट में वांछित शिवम गिरफ्तार

परसौनी थाने की पुलिस ने पकड़ा सीतामढ़ी/परसौनी : परसौनी थाने की पुलिस ने मंगलवार को बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में छापेमारी कर लूट मामले में वांछित शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बेलसंड एसडीपीओ श्रीनिवास सिंह ने इसकी पुष्टि की है. वह गांव के ही कारी चौधरी उर्फ श्यामबाबू चौधरी का पुत्र है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 12:51 AM

परसौनी थाने की पुलिस ने पकड़ा

सीतामढ़ी/परसौनी : परसौनी थाने की पुलिस ने मंगलवार को बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में छापेमारी कर लूट मामले में वांछित शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
बेलसंड एसडीपीओ श्रीनिवास सिंह ने इसकी पुष्टि की है. वह गांव के ही कारी चौधरी उर्फ श्यामबाबू चौधरी का पुत्र है. एक वर्ष पूर्व उक्त युवक ने परसौनी थाना क्षेत्र के धोधनी पेट्रोल पंप डायवर्सन के समीप सीतामढ़ी कोट बाजार निवासी गल्ला व्यवसायी सुनील कुमार को बस से उतारकर 1.75 लाख रुपया लूट लिया था.
उक्त कांड को उसने अपने खास सहयोगी पताही निवासी दीपू एवं शिवम उर्फ लाखन के साथ मिलकर अंजाम दिया था. तीनों युवक का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. दीपू व लाखन को पुलिस पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. छापेमारी दल में बेलसंड थानाध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद व परसौनी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद पुलिस बल के साथ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version