केंद्रीय विद्यालय के कक्षा पांच के छात्र ने खाया जहर, होस्टल संचालक और वर्ग शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सुरसंड : सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा (जवाहर नगर) स्थित केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र द्वारा बुधवार की रात जहर खाने से हुई मौत मामले में छात्र के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत छात्र के पिता ने होस्टल संचालक और वर्ग शिक्षक को आरोपित किया है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 11:30 AM

सुरसंड : सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा (जवाहर नगर) स्थित केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र द्वारा बुधवार की रात जहर खाने से हुई मौत मामले में छात्र के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृत छात्र के पिता ने होस्टल संचालक और वर्ग शिक्षक को आरोपित किया है.

घटना के संबंध में डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने कहा है कि सीतामढ़ी के केंद्रीय विद्यालय सुतिहारा के एक पांचवीं कक्षा के छात्र एक छात्रावास में मृत पाया गया है. परिवार के सदस्यों का आरोप है कि छात्र को कई मौकों पर शिक्षकों ने पीटा था और चोरी का भी आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘यह जांच का विषय है. एफएसएल टीम भी जांच करेगी.’

वहीं, मृत बच्चे के पिता ने कहा है कि बच्चे को कई बार मारा गया था. हम प्रिंसिपल से मिले थे. उन्होंने कहा था कि ऐसा फिर नहीं होगा. मेरे बच्चे पर चोरी का आरोप था. शिक्षक और प्रधानाचार्य ने उसकी पिटाई की. उन्होंने उसके पास से 400 रुपये बरामद किये. उसे दंडित किया गया था. साथ ही कहा गया था कि यदि वह भुगतान नहीं कर सकता है, स्कूल नहीं आने के लिए कहा गया था.

क्या है मामला?

सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा (जवाहर नगर) स्थित केंद्रीय विद्यालय के कक्षा पांच के एक छात्र की बुधवार की रात जहर खाने से मौत हो गयी थी. वह नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सुशील कुमार का 12 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार था. कुछ ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जांच में थाइमेट खाने की बात सामने आ रही है.

Next Article

Exit mobile version