सेल्स टैक्स की टीम का छापा

सीतामढ़ी/बेला : सेल्स टैक्स विभाग की सात सदस्यीय टीम ने गुरुवार को बेला थाना क्षेत्र के भिसवा बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. आशीष वस्त्रालय एंड ज्वेलर्स में छापेमारी के क्रम में टीम को लगभग सात से आठ लाख का सेल्स टैक्स का अंतर दिखा. इसको लेकर दुकान के प्रोपराइटर अनिल साह से स्पष्टीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 1:33 AM

सीतामढ़ी/बेला : सेल्स टैक्स विभाग की सात सदस्यीय टीम ने गुरुवार को बेला थाना क्षेत्र के भिसवा बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की.

आशीष वस्त्रालय एंड ज्वेलर्स में छापेमारी के क्रम में टीम को लगभग सात से आठ लाख का सेल्स टैक्स का अंतर दिखा. इसको लेकर दुकान के प्रोपराइटर अनिल साह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. टीम का नेतृत्व कर रहे मुजफ्फरपुर पश्चिमी अंचल के राज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी) आरपी राम ने बताया कि स्पष्टीकरण नहीं देने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
बताया कि लोक शिकायत से सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त प्रतिष्ठान निबंधित नहीं है तथा प्रोपराइटर के द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी की गयी है. तत्काल इसकी जांच की गयी, जहां दुकान का निबंधन व जीएसटी नंबर सही पाया गया. वहीं कर भुगतान में सात से आठ लाख का अंतर पाया गया है. टीम ने लगभग साढ़े तीन घंटा तक दुकान की जांच की. विधि-व्यवस्था को लेकर बेला थाने की पुलिस की दुकान के बाहर तैनाती की गयी थी. सेल्स टैक्स विभाग की कार्रवाई से पूरे दिन बाजार में व्यवसायियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही.

Next Article

Exit mobile version