21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवि के छात्र की जहर से मौत मामले में प्राथमिकी

सुरसंड(सीतामढ़ी) : केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर (सुतिहारा) के छात्र की मौत मामले में छात्र के पिता के बयान पर गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुनौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी और छात्र के पिता सुशील कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में सपना छात्रावास के प्रभारी मंजय राय व वर्ग शिक्षक मनोहर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

सुरसंड(सीतामढ़ी) : केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर (सुतिहारा) के छात्र की मौत मामले में छात्र के पिता के बयान पर गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुनौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी और छात्र के पिता सुशील कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में सपना छात्रावास के प्रभारी मंजय राय व वर्ग शिक्षक मनोहर कुमार पर हत्या करवाने का आरोप लगायागया है.

उधर विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने छात्रावास पहुंचकर नमूना एकत्र किया. घटना के बाद से हीं छात्रावास का संचालक फरार है. पुपरी एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने सर्किल इंस्पेक्टर मो फारूक हुसैन, थानाध्यक्ष व परिहार थानाध्यक्ष की मौजूदगी में वर्ग शिक्षक मनोहर से घंटों पूछताछ की. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह ने छात्रावास खाली कराकर उसे सील कर दिया है.
सुशील ने कहा कि उनका पुत्र पंचम वर्ग का छात्र था तथा विद्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित बखरी गांव में सपना छात्रावास में रहकर पढाई करता था. बुधवार की शाम 9661017643 नंबर की मोबाइल से उन्हें पुत्र के गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना दी गयी. सूचना पर जब वह छात्रावास पहुंचे तो वहां एमएच 02एभी 3599 नंबर की एक गाड़ी खड़ी थी और छात्रावास प्रभारी मंजय राय फरार था. पुत्र की गंभीर स्थिति को देख मैं उसी गाड़ी से पुत्र को सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छात्र की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. आरोप है कि पूर्व में छात्रावास प्रभारी मंजय राय व वर्ग शिक्षक मनोहर कुमार द्वारा उसके पुत्र को प्रताड़ित किया जाता था. पुत्र द्वारा प्रताड़ना की बात बताये जाने पर पिता द्वारा मंजय राय व शिक्षक मनोहर कुमार को उलाहना भी दिया गया था. उसके बाद दोनों ने प्रताड़ित नहीं करने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद दोनों ने साजिश के तहत मेरे पुत्र की हत्या करवा दी है.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें