9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा मांग पर भड़के परिजन

सीतामढ़ी : बंध्याकरण के नाम पर अवैध वसूली को लेकर गुरुवार की रात परिजनों ने जिला मुख्यालय स्थित पीएचसी में जमकर हंगामा किया. तकरीबन एक घंटा तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. कर्मियों द्वारा पांच-पांच सौ रुपये की अवैध मांग को लेकर परिजन अपनी शिकायत पीएचसी प्रभारी डॉ अमृत किशोर से करना चाह रहे थे. […]

सीतामढ़ी : बंध्याकरण के नाम पर अवैध वसूली को लेकर गुरुवार की रात परिजनों ने जिला मुख्यालय स्थित पीएचसी में जमकर हंगामा किया.

तकरीबन एक घंटा तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. कर्मियों द्वारा पांच-पांच सौ रुपये की अवैध मांग को लेकर परिजन अपनी शिकायत पीएचसी प्रभारी डॉ अमृत किशोर से करना चाह रहे थे. उनके नहीं मिलने पर परिजन तोड़फोड़ पर उतारू हो रहे थे. इसी दौरान पंचायत के मरीजों से अवैध मांग की शिकायत मिलने पर हरिछपड़ा के मुखिया अनिल कुमार यादव अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले परिजनों को समझाकर शांत किया. बाद में सिविल सर्जन व पीएचसी प्रभारी को शिकायत कर कार्रवाई की बात कही.

बताया गया कि बंध्याकरण को लेकर गुरुवार को पंजीकृत मरीज पीएचसी पहुंचे. डॉक्टर के आने के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ. हरिछपरा पंचायत के लौहडी वार्ड 11 निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी गीता देवी को बंध्याकरण कराना था. शाम के समय ऑपरेशन किया जा रहा था. उस वक्त आशा ने कहा कि पेट में गिल्टी है, निकालने के एवज में पांच सौ रुपये जमा करना होगा. तब उन्होंने आशा को पांच सौ रुपये दिया. इसी तरह की शिकायत अन्य परिजनों ने भी की. बेड के अभाव में बारिस के कारण ठंड महसूस करने के बाद भी महिलाएं फर्श पर लेटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें