आइजी ने सुनी लोगों की समस्या, अधिकारियों को दिया निर्देश
डुमरा : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार को आइजी गणेश कुमार ने लंबित मामलों की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया. जिसकी तिथि पूर्व से निर्धारित की गयी है. यही कारण था कि निर्धारित समय से पूर्व लोग समाहरणालय परिसर में एकत्रित होने लगे थे.
अधिकारियों को मिला निर्देश: मामला लंबित रहने के कारण इंसाफ मिलने में हो रहे विलंब को लेकर लोगों ने आइजी के सामने खुलकर अपनी समस्याएं रखी. आइजी ने भी गंभीरता पूर्वक लोगों की शिकायत का अवलोकन करने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिलेगा.
उन्होंने आवेदकों की समस्याओं से अवगत होकर संबंधित पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर उन्हें जल्द से जल्द मामलों के निबटारा में तेजी लाने का निर्देश दिया. आइजी श्री कुमार ने बताया की पुलिस से संबंधित आमलोगों की समस्या से अवगत होकर उसका त्वरित निबटारा करने के उद्देश्य से जनता दरबार आयोजित की गयी है. जिसमें एसपी व सभी एसडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है.