नप के पुराना कार्यालय से उठा कूड़े का ढेर
गांधी चौक पर कूड़ा-कचरे के अंबार के सामने बन रहा है पूजा पंडाल प्रभात खबर ने 27 व 30 सितंबर को प्रकाशित की है कुव्यवस्था पर खबर सीतामढ़ी : जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की पहल पर शहर को कूड़ा मुक्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. नगर परिषद के सफाई कर्मचारी इस अभियान को […]
गांधी चौक पर कूड़ा-कचरे के अंबार के सामने बन रहा है पूजा पंडाल
प्रभात खबर ने 27 व 30 सितंबर को प्रकाशित की है कुव्यवस्था पर खबर
सीतामढ़ी : जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की पहल पर शहर को कूड़ा मुक्त करने की कवायद शुरू हो गयी है. नगर परिषद के सफाई कर्मचारी इस अभियान को गति देने में जुटे है.
पिछले कई दिनों से नगर परिषद के पुराना कार्यालय के सामने जमा कूड़ा के ढेर को हटाने की कवायद शुरू की गयी. सोमवार को नगर परिषद के सफाई कर्मचारी उक्त जगह को साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया. हालांकि वहां बना मूत्रालय के हिस्से को अब भी मुक्त होने का इंतजार है.
जहां कूड़ों का अंबार लगा था, उससे महज चंद कदम की दूरी पर श्री विनोद समिति का पूजा पंडाल बना है. कूड़ों का ढेर हटवाने को लेकर पूजा समिति के लोग पिछले कुछ दिनों से जुटे थे. इसको लेकर स्थानीय लोगों में नगर परिषद के प्रति गहरा आक्रोश भी सामने आ रहा था.
उधर, प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने पुनौरा पूर्वी पंचायत के सीतानगर मोहल्ले में कूड़ों का अंबार लगाना छोड़ दिया. जिस जगह पर कूड़ों का अंबार लगाया जा रहा था, उससे महज 25 मीटर की दूरी पर दुर्गापूजा का पंडाल बनाया जा रहा था. गौरतलब है कि डीएम ने रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर बारिश व उससे हो रहे प्रभाव की समीक्षा की थी. जिसमें नगर परिषद व नपं के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के साथ कूड़ों के जमावड़े को हटवाने की व्यवस्था करें.
जानकी स्थान समेत अन्य जगहों पर लगा था अंबार: शहर के जानकी स्थान, रीगा रोड, गौशाला चौक, बाइपास रोड, सिनेमा रोड, गुदरी रोड, पुरानी बाजार, महावीर स्थान, कोट बाजार, गणेश सिनेमा रोड, गांधी चौक, अस्पताल रोड, पार्क रोड, भवदेपुर चौक, स्टेशन रोड, डुमरा रोड गणेश पेट्रोल पंप, सीता सेतु समेत अन्य जगहों पर पिछले कई दिनों से कूड़ों का अंबार लगा था.
पिछले चार दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश के बीच जमा कूड़ा शहर की नारकीय तस्वीर बयां कर रही थी. नप के सफाई कर्मियों की माने तो बारिश की वजह से कूड़ा उठाने की समस्या बनी है, बावजूद धीरे-धीरे इस काम को किया जा रहा है.